टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ, रचा इतिहास

लाहौर में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ सातवें बल्लेबाज बने हैं। इस समय खेले जा रहे टेस्ट की दूसरी पारी में स्मिथ ने 17 रन बनाए और इस बीच ये कीर्तिमान हासिल किया है। स्मिथ द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।
स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे करने वाले विश्व के 33वें खिलाड़ी बने हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह कारनामा करने वाले वह रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174), स्टीव वॉ (10,927), माइकल क्लार्क (8,643), मैथ्यू हेडन (8,625) और मार्क वॉ (8,029) के बाद छठे खिलाड़ी बने हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में स्मिथ केवल जो रूट और विराट कोहली के बाद इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
स्मिथ ने 85 टेस्ट की 151 पारी में ये मुकाम हासिल किया है और वह सबसे तेज 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा के नाम था, जिन्होंने इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए 152 पारियां लीं थी। बता दें संगकारा से पहले सचिन तेंदुलकर (154 पारियां) सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
स्मिथ ने जब अपना 8,000 टेस्ट रन पूरे किए तब उनका औसत 60 से ऊपर (60.1) था। वह इस उपलब्धि तक 60 या उससे अधिक के औसत के साथ पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उनके सबसे नजदीक गैरी सोबर्स (59.2) का औसत है। स्मिथ के अब 85 टेस्ट के बाद 59.77 की औसत से 8,010 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 27 अर्धशतक और 36 अर्धशतक भी लगाए हैं।
2019 में स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ ही घरेलू टेस्ट मैच में सबसे तेज 7,000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने एडिलेड टेस्ट में अपने करियर की 126वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।