पैट कमिंस बनाम ग्लेन मैक्ग्रा: 36 टेस्ट मैचों के बाद कैसे रहे हैं दोनों के आंकड़े?
क्या है खबर?
मेलबर्न में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 14 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने मौजूदा सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और वह पूर्व दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा की विरासत को आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसे में आइए कमिंस और मैक्ग्रा के 36 टेस्ट के बाद आंकड़ों की तुलना करते हैं।
कमिंस
शानदार चल रहा है कमिंस का टेस्ट करियर
कमिंस ने अपना टेस्ट डेब्यू नवंबर 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था।
लगातार चोट के चलते उन्हें अपना अगला टेस्ट खेलने के लिए पांच साल से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा। कमिंस ने अपना दूसरा टेस्ट मार्च 2017 में भारत के खिलाफ खेला था।
अब तक उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 21.18 की अविश्वसनीय औसत से 174 विकेट लिए हैं।
इस बीच उनके नाम छह फाइव विकेट हॉल हैं।
मैक्ग्रा
36 टेस्ट के बाद मैक्ग्रा ने लिए थे 164 विकेट
मैक्ग्रा टेस्ट क्रिकेट के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं।
वह टेस्ट प्रारूप में तेज गेंदबाजों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
एक दशक से अधिक के करियर में मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट में 21.64 की शानदार औसत से 563 विकेट लिए हैं। उन्होंने 29 फाइव विकेट हॉल भी लिए हैं।
36 टेस्ट के बाद मैक्ग्रा ने 23.42 की औसत से 164 विकेट लिए थे।
आंकड़े
जीते हुए मैचों में मैक्ग्रा ने लिए हैं 100 से ज्यादा विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कमिंस की मौजूदगी में 20 टेस्ट जीते हैं। इन मैचों में उनके नाम 18.79 की औसत से 98 विकेट हैं।
दिलचस्प बात यह है कि मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने पहले 36 टेस्ट में से 20 में ही जीत हासिल की थी। इस दौरान उन्होंने 21.32 की औसत से 105 विकेट अपने नाम किए थे।
शुरुआती 36 टेस्ट के बाद कमिंस और मैक्ग्रा दोनों ने चार, फाइव विकेट हॉल लिए थे।
होम, अवे
कमिंस ने घरेलू टेस्ट में ले लिए हैं 100 विकेट
1 जनवरी, 1997 तक मैक्ग्रा ने घरेलू और विदेशी परिस्थितियों में प्रत्येक में 18 टेस्ट खेले और क्रमश: 85 और 79 विकेट लिए।
विशेष रूप से मैक्ग्रा ने इस अवधि में घरेलू टेस्ट में पांच फाइव विकेट हॉल लिए।
दूसरी ओर कमिंस पहले ही ऑस्ट्रेलिया में 102 टेस्ट विकेट ले चुके हैं।
वहीं कमिंस ने विदेशों में (घर से दूर) 21.86 की औसत से 72 विकेट अपने नाम किए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कमिंस ने तीन एशेज सीरीज में 20.64 की औसत से 62 विकेट ले लिए हैं। मैक्ग्रा ने अपने पहले 36 मैचों में केवल आठ एशेज टेस्ट खेले। इस दौरान उन्होंने 22.14 की औसत से 42 विकेट लिए थे।