बैन हटने के बाद शाकिब की बांग्लादेश टीम में वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शामिल
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए प्रारम्भिक टीम का ऐलान किया है।
तमीम इकबाल की अगुवाई वाली 24 सदस्यीय वनडे टीम में अनुभवी मशरफे मोर्तजा को जगह नहीं दी गई है।
दूसरी तरह हाल ही में अपना बैन पूरा करने वाले शाकिब अल हसन को दोनों टीमों में चुना गया है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
शाकिब अल हसन
हाल ही में समाप्त हुआ था शाकिब का प्रतिबंध
अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर लगा प्रतिंबध 29 अक्टूबर, 2020 को समाप्त हुआ था, जिसके बाद वह दोबारा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के योग्य हुए हैं।
मैच-फिक्सिंग के लिए किए गए संपर्क के बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को जानकारी नहीं देने के कारण उन पर यह प्रतिबंध लगा था।
शाकिब ने बांग्लादेश की ओर से अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 के रूप में खेला था।
मशरफे मोर्तजा
अपने डेब्यू के बाद से वह पहली बार वनडे टीम से बाहर हुए हैं मोर्तजा
इस बीच मोर्तजा डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। अपने डेब्यू करने के बाद से वह पहली बार वनडे टीम से बाहर किए गए हैं।
BCB के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने इस बारे में कहा, "हमारे मन में उनके (मोर्तजा) लिए पूरा सम्मान है क्योंकि उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ दिया है। यह एक कठिन निर्णय था लेकिन हमें वास्तविकता को स्वीकार करना होगा। हम युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं।"
वनडे टीम
बांग्लादेश की 24 सदस्यीय वनडे टीम
बांग्लादेश की प्रारम्भिक वनडे टीम: तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, महमूद उल्लाह, आफिस हुसैन, मुसाद्देक हुसैन, सौम्या सरकार, यासिर अली, नईम शेख, तस्कीन अहमद, अल अमीन हुसैन, शोरीफुल इस्लाम, हसन महमूद, सैफ उद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन मिर्जा, तैजुल इस्लाम, नासुम अहमद, मोहम्मद परवेज हुसैन, मेहदी हसन और रूबेल हुसैन।
टेस्ट टीम
बांग्लादेश की 20 सदस्यीय टेस्ट टीम
बांग्लादेश की प्रारंभिक टेस्ट टीम: मोमिमुल हक, तस्कीन अहमद, तमीम इकबाल, सैयद खालिद अहमद, शाकिब अल हसन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद मिथुन, तैजुल इस्लाम, लिटन दास, काजी नुरुल हसन, यासिर अली, शादमान इस्लाम, मोहम्मद सैफ हसन, नईम हसन, अबू जायद और इबादत हुसैन चौधरी।
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टेस्ट और वनडे के लिए पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर चुकी है। टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी इस दौरे से पीछे हटे हैं।
कार्यक्रम
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच आगामी सीरीज का कार्यक्रम
वेस्टइंडीज के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 20 जनवरी को होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी। दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 22 और 25 जनवरी को खेले जाएंगे।
शुरुआती दो वनडे ढाका में खेले जाएंगे। वहीं आखिरी वनडे की मेजबानी चटगांव के हिस्से में आई है।
इसके बाद पहला टेस्ट 3 फरवरी से जबकि दूसरा 11 फरवरी से क्रमशः चटगांव और ढाका में खेले जाएंगे।
बता दें वेस्टइंडीज की टीम 10 जनवरी को बांग्लादेश पहुंचेगी।