काली पूजा में शामिल होने के लिए शाकिब को मिली धमकी, मांगनी पड़ी मांफी
क्या है खबर?
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन क्रिकेट के मैदान में वापसी करने की तैयारियों में लगे हैं।
हालांकि, इस बीच वह एक मुसीबत में फंस गए जब इस्लामिक लोगों ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया।
दरअसल, शाकिब कोलकाता में काली पूजा में उपस्थिति थे जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।
धमकी मिलने के बाद शाकिब ने वीडियो के जरिए लोगों से मांफी मांगी है।
मामला
बांग्लादेश पुलिस ने किया धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार
शाकिब के काली पूजा कार्यक्रम में शामिल होने से गुस्साए एक युवक ने फेसुबक पर वीडियो पोस्ट करते हुए शाकिब को जान से मारने की धमकी दी थी।
युवक की पहचान सिलहट के रहने वाले मोहसिन तालुकदार के रूप में हुई और बांग्लादेशी पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
शाकिब को 12 नवंबर को कोलकाता के काकुरगाछी इलाके में काली पूजा पंडाल में देखा गया था और इसके बाद से वह लोगों के निशाने पर हैं।
मांफी
अगर आपकी भावना आहत की तो मैं आपसे मांफी मांगता हूं- शाकिब
शाकिब ने अब एक वीडियो पोस्ट करते हुए सफाई दी है कि उन्होंने पूजा की शुरुआत नहीं की थी बल्कि इसके बाद होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
उन्होंने कहा, "एक गर्व करने वाला मुस्लिम होने की हैसियत से मैं आप सभी से मांफी मांगता हूं अगर मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया।"
शाकिब ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत वेस्ट बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम ने की थी।
अपील
मुझे भरोसा, शांति का धर्म है इस्लाम- शाकिब
शाकिब ने अपने वीडियो में आगे कहा कि वह अपने धर्म को नीचा नहीं दिखाना चाहते थे और न ही इवेंट पर धर्म के बारे में कोई चर्चा हुई थी।
उन्होंने कहा, "मुझे भरोसा है कि इस्लाम शांति का धर्म है। मैं हमेशा इस्लाम की चीजों को फॉलो करने की कोशिश करता हूं। मैं चाहता हूं कि हम ऐसा कुछ नहीं करें जिससे कि हमारे समाज में बंटवारा हो। जब तक हम साथ हैं तब तक हम मजबूत हैं।"
बैन
खत्म हो चुका है शाकिब का बैन
बता दें कि पिछले साल 29 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की एंटी-करप्शन यूनिट ने शाकिब पर दो साल का बैन लगाया था जिसमें से एक साल का बैन निलंबित था।
शाकिब पर यह बैन सट्टेबाज द्वारा किए गए कई संपर्कों की जानकारी ICC को नहीं देने के कारण लगाया गया था।
उनका बैन इसी महीने खत्म हुआ है और बंगबंधु टी-20 कप के जरिए वह मैदान में वापसी करेंगे।