टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शाकिब, जानिए उनके रिकार्ड्स और उपलब्धियां
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम की है। बीते रविवार को ओमान में खेले गए मैच में शाकिब ने जब माइकल लेस्क का विकेट हासिल किया, तब वह लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़कर टी-20 अंतरराष्ट्रीय के सबसे सफल गेंदबाज बन गए। उनकी गेंदबाजी और रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
शाकिब ने झटके दो विकेट, मलिंगा से पीछे छोड़ा
शाकिब ने स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट लिए। अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में शाकिब ने अब तक 89 मैच खेले हैं, जिसमें 20.46 की औसत से 108 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार मैच में पांच विकेट (5/20) भी झटके हैं। उन्होंने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने श्रीलंका के लिए 20.79 की औसत से 107 विकेट लिए थे।
रनों के मामले में मैक्सवेल से आगे निकले शाकिब
शाकिब ने 28 गेंदों में एक चौके की मदद से 20 रनों की पारी खेली। इस बीच रनों के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (1,780) को पीछे छोड़ दिया है। शाकिब के नाम अब 22.85 की औसत से 1,783 रन हो गए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शाकिब के अन्य रिकार्ड्स
शाकिब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ तमीम इकबाल हैं, जिन्होंने 1,794 रन बनाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश (9) की ओर से सबसे अधिक टी-20 अर्धशतक लगाए हैं। शाकिब ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 1,977 गेंदे फेंकी है। वह पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (2168) के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं।
टी-20 क्रिकेट में सफल रहे हैं शाकिब
अगर टी-20 करियर की बात करें तो शाकिब के अब 389 विकेट हो गए हैं। वह टी-20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन, इमरान ताहिर, राशिद खान और लसिथ मलिंगा के बाद छठे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह टी-20 क्रिकेट में केवल चार खिलाड़ियों (कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और आंद्रे रसेल) में शामिल हैं, जिन्होंने बल्ले से 5000 रन, गेंदबाजी में 300 विकेट और फील्डिंग में 50 कैच पकड़े हैं।
शाकिब के अच्छी गेंदबाजी के बावजूद अपने पहले मैच में हारी बांग्लादेश
टी-20 विश्व कप के राउंड वन के मुकाबले में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को छह रन से हराते हुए बड़ा उलटफेर किया है। ग्रुप बी से सुपर-12 में जाने के लिए फेवरिट मानी जा रही बांग्लादेश के लिए यह निराशाजनक शुरुआत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने क्रिस ग्रेव्स (45) की बदौलत 140/9 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 134/7 का स्कोर ही बना सकी।