रॉस टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, अप्रैल में खेलेंगे आखिरी मैच

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। टेलर ने ऐलान किया है कि वह घरेलू समर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। जनवरी में बांग्लादेश के खिलाफ घर पर वह अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ कुल छह वनडे मैच खेलकर टेलर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर पूर्ण विराम लगाएंगे। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टेलर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ये घोषणा की है। संन्यास का ऐलान करते हुए टेलर ने लिखा 'आज मैं समर सीजन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया व नीदरलैंड के खिलाफ कुल छह वनडे मैच। 17 साल तक साथ देने के लिए शुक्रिया। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही है।'
टेलर ने आगे कहा, 'यह एक अद्भुत यात्रा रही है और इतने लम्बे समय तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैं खुद को अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली महसूस करता हूं। खेल के कुछ महान खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलना और इस रास्ते में इतनी सारी यादें और दोस्त बनाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। लेकिन सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए और मेरे लिए यह सही समय है।'
जनवरी 2020 में रॉस टेलर ने स्टीफन फ्लेमिंग (7,172) को पीछे छोड़ा था और न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। फिलहाल 110 टेस्ट में टेलर ने 44.87 की औसत से 7,584 रन बनाए हैं। 233 वनडे में 8,581 रन बना चुके टेलर वनडे में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज हैं। पिछले दो सालों में उन्होंने सिर्फ पांच वनडे मैच ही खेले हैं।
टेलर ने 102 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.15 की औसत और 122.37 की स्ट्राइक रेट से 1,909 रन बनाए हैं। वह फिलहाल मार्टिन गुप्टिल, ब्रैंडन मैकुलम और केन विलियमसन के बाद चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज हैं। टेलर ने 63 के सर्वोच्च स्कोर के साथ सात अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। 37 वर्षीय टेलर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 121 चौके और 71 छक्के भी लगाए हैं।
टेलर ने पिछले साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज के दौरान अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेला था। इसी के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनो फॉर्मट में 100 मुकाबले खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे।