खत्म हुआ शाकिब पर लगा बैन, वापसी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही बांग्लादेश टीम
गुरुवार (29 अक्टूबर) को बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर लगा एक साल का बैन समाप्त हो गया है। मैच-फिक्सिंग के लिए किए गए संपर्क के बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को जानकारी नहीं देने के कारण उन पर दो साल का बैन और एक साल का सस्पेंशन लगा था। टी-20 टीम के कप्तान महमुदुल्लाह ने शाकिब का वेलकम करते हुए कहा कि टीम उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है।
इस कारण बैन हुए थे शाकिब
पिछले साल 29 अक्टूबर को ICC ने शाकिब पर दो साल का बैन लगाया था। शाकिब पर आरोप थे कि इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ मैचों में और बांग्लादेश, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ जनवरी में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान सट्टेबाज़ों ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने ICC को नहीं दी। उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा था, "मैंने सटोरिये की पेशकश की जानकारी नहीं देकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।''
हमारे बेस्ट प्लेयर रहे हैं शाकिब- महमुदुल्लाह
शाकिब की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए महमुदुल्लाह ने ESPNcricinfo से कहा, "हम जानते हैं कि सालों से शाकिब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बेस्ट खिलाड़ी रहे हैं। हम सभी उनकी ड्रेसिंग रूम में वापसी को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि यह जानकर खुशी हो रही है कि अब वे शाकिब के साथ समय बिता सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं।
घरेलू क्रिकेट के जरिए होगी शाकिब की वापसी- चीफ सिलेक्टर
बांग्लादेश के चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल अबेदिन का कहना है कि शाकिब की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी घरेलू क्रिकेट के जरिए होगी। उन्होंने कहा, "हमारा बेस्ट खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर रहा है। उन्हें फिलहाल खुद को घरेलू टूर्नामेंट्स के लिए तैयार रखना होगा क्योंकि फिलहाल हमारे पास कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं है।" अबेदिन ने आगे कहा कि फिलहाल शाकिब की शारीरिक स्थिति का आंकलन घरेलू क्रिकेट के जरिए लगाया जाएगा।
2019 विश्व कप में जोरदार रहा था शाकिब का प्रदर्शन
शाकिब ने बैन होने से पहले 2019 क्रिकेट विश्व कप के केवल आठ मैचों में 606 रन बना डाले और उनकी औसत 86.57 की थी जो टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज की सबसे बेहतरीन औसत थी। उन्होंने टूर्नामेंट में दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए। इसके अलावा उन्होंने 11 विकेट भी हासिल किए थे। शाकिब ने विश्व कप के एक संस्करण में 600 रन बनाने और 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।