Page Loader
2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा रहा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन?
इस साल न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर WTC का खिताब जीता

2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा रहा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन?

Dec 27, 2021
10:45 pm

क्या है खबर?

यह साल न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए उल्लेखनीय रहा है। इस साल कीवी टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और टी-20 विश्व कप के रूप में दो ICC फाइनल मुकाबले खेले। विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहला WTC का खिताब जीता। वहीं टी-20 विश्व कप में कीवी टीम उपविजेता रही। इसके अलावा इस साल न्यूजीलैंड ने सीमित वनडे क्रिकेट खेला। आइए जानते हैं इस साल तीनों प्रारूप में कैसा रहा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन।

टेस्ट

इस साल न्यूजीलैंड ने खेले केवल छह टेस्ट

ICC टेस्ट रैंकिंग में फिलहाल दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड ने इस साल केवल छह टेस्ट खेले। इसमें से तीन में उन्हें जीत, एक में हार मिली है तो वहीं दो मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 1-0 से सीरीज जीती थी। इसके बाद वहीं उन्होंने भारत को WTC का फाइनल भी हराया था। नवंबर में भारत दौरे पर उन्हें दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी।

जानकारी

टेस्ट में न्यूजीलैंड से इन खिलाड़ियों ने किया प्रभावित

इस साल विलियमसन ने चार टेस्ट में 65.83 की औसत से 395 रन बनाए। इस बीच कीवी कप्तान ने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया। वहीं गेंदबाजी में काइल जैमिसन ने पांच टेस्ट में 17.51 की औसत से 27 विकेट लिए।

वनडे

इस साल न्यूजीलैंड ने खेले सिर्फ तीन वनडे

न्यूजीलैंड ने इस साल सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली और उस घरेलू सीरीज में कीवी टीम ने क्लीन स्वीप किया। बल्लेबाजों में डेवोन कॉनवे ने 75.00 की औसत से सबसे ज्यादा 225 रन बनाए। इस बीच उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया। दूसरी तरफ गेंदबाजी में जिमी नीशम ने 18.14 की औसत से सबसे ज्यादा सात विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक फाइव विकेट हॉल भी लिया।

टी-20

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा रहा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड ने इस साल कुल 23 टी-20 मैच खेले और 13 में जीत दर्ज की। दूसरी तरफ कीवी टीम को 10 टी-20 मैचों में शिकस्त मिली। UAE में खेले गए टी-20 विश्व कप 2021 में अपने ग्रुप के चार मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने प्लेऑफ में प्रवेश किया था। वहीं सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारकर न्यूजीलैंड उपविजेता रही थी।

आंकड़े

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इन कीवी खिलाड़ियों का रहा जलवा

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मार्टिन गुप्टिल इस साल न्यूजीलैंड से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2021 में 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 37.66 की औसत से 678 रन बनाए। इस बीच उन्होंने पांच अर्धशतक भी अपने नाम किए। वहीं कॉनवे दूसरे सर्वाधिक रन (428) वाले कीवी बल्लेबाज रहे। इश सोढ़ी ने 16.92 की औसत से सर्वाधिक (न्यूजीलैंड से) 27 विकेट लिए। अनुभवी टिम साउथी ने इस साल 19.62 की औसत से 24 विकेट लिए।