Page Loader
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम घोषित, शाकिब भी शामिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम घोषित, शाकिब भी शामिल

Jan 30, 2021
06:32 pm

क्या है खबर?

वनडे सीरीज में अपने घर पर वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने के बाद अब बांग्लादेश की टीम टेस्ट सीरीज की मेजबानी के लिए तैयार है। इस बीच बांग्लादेश की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें शाकिब अल हसन को भी शामिल किया गया है। बता दें तीसरे वनडे के दौरान शाकिब चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ था। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

इंजरी

तीसरे वनडे में चोटिल हुए थे शाकिब

वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में जब शाकिब अपने स्पेल का पांचवा ओवर फेंक रहे थे, तब ग्रोइन इंजरी के कारण वह सिर्फ पांच गेंद ही कर सके और फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। स्कैन के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि उनकी चोट कुछ ज्यादा गंभीर नहीं है और वह टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं। वनडे सीरीज के बाद से वह आराम कर रहे थे जबकि प्रारम्भिक टीम में चुने गए खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे।

प्रदर्शन

वनडे सीरीज में शाकिब ने किया था उम्दा प्रदर्शन

बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। सीरीज में बैन से वापिस लौटे शाकिब के गेंदबाजी आंकड़े 4/8, 2/30 और 0/12 के रहे। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने 19, 43* और 51 के स्कोर बनाए। शाकिब के नाम अब 29.72 की गेंदबाजी औसत से 266 विकेट हो गए हैं। उन्होंने 38.08 की औसत से 6,436 रन भी बनाए हैं। तीसरे वनडे में उन्होंने अपना 48वां अर्धशतक पूरा किया था। वह 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे थे।

जानकारी

03 फरवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 03 फरवरी से चटगांव में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 11 फरवरी से ढाका में खेला जाएगा।

टीम

टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टेस्ट टीम

इससे पहले बांग्लादेश की 20 सदस्यीय प्रारम्भिक टीम की घोषणा की गई थी, जिसमें से नुरुल हसन और खालिद अहमद को बाहर किया गया है। टेस्ट टीम: मोमिमुल हक, तस्कीन अहमद, तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद मिथुन, तैजुल इस्लाम, लिटन दास, यासिर अली, शादमान इस्लाम, मोहम्मद सैफ हसन, नईम हसन, अबू जायद और इबादत हुसैन चौधरी।

टीम

ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज ने पहले ही अपनी टेस्ट टीम की घोषणा की थी। कैरिबियाई टीम से कई मुख्य खिलाड़ियों ने बांग्लादेश का दौरा नहीं किया है। ऐसे में टीम की कमान क्रैग ब्रैथवेट को सौंपी गई है। टेस्ट टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), नकरमाह बोनर, जॉन कैंपबेल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, कवेम हॉज, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, शायने मोसेले, वीरासामी परमौल, केमार रोच , रेमोन रिफर और जोमेल वार्रिकान।