एशेज 2021-22: तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने जीता मेलबर्न टेस्ट, सीरीज की अपने नाम
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 14 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहली पारी में 185 पर सिमटने वाली इंग्लिश टीम मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में सिर्फ 68 पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी को बरकरार रखा है। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता मैच
इंग्लैंड ने पहली पारी में कप्तान जो रूट के अर्धशतक (50) के बावजूद 185 रन बनाए। रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 35 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस के अर्धशतक (76) की मदद से 267 रन बनाए और 82 रनों की बढ़त बनाई। एंडरसन ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। स्कॉट बोलैंड की घातक गेंदबाजी (6/7) से इंग्लैंड 68 पर ही ढेर हो गई।
हैरिस ने लगाया तीसरा अर्धशतक
शुरुआती दो टेस्ट में बल्ले से नाकाम रहने वाले हैरिस ने तीसरे मेलबर्न टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। पारी की शुरुआत करने आए हैरिस ने सात चौकों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। उन्हें अनुभवी जेम्स एंडरसन ने कप्तान रूट के हाथों कैच आउट करवाया। हैरिस के टेस्ट करियर में फिलहाल 24 टेस्ट पारियों में 542 रन हो गए हैं।
एंडरसन ने लिए चार विकेट
अनुभवी एंडरसन ने मेलबर्न के मैदान पर एक बार फिर अपनी कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने विपक्षी टीम के बड़े विकेट लिए। एंडरसन ने मैच के पहले दिन अर्धशतक की ओर बढ़ रहे वॉर्नर को पवेलियन भेजा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को एंडरसन ने आउट किया। इसके बाद एंडरसन ने अर्धशतक लगा चुके हैरिस का शिकार किया। इसके अलावा इंग्लिश दिग्गज गेंदबाज ने कप्तान कमिंस को भी आउट किया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एंड्र्यू स्ट्रॉस की कप्तानी में 168 विकेट लेने वाले एंडरसन ने जो रूट की कप्तानी में खेलते हुए फिलहाल 45 टेस्ट में 169 विकेट ले लिए हैं। बता दें उन्होंने एलिस्टर कुक की कप्तानी में सबसे ज्यादा 191 विकेट (49 टेस्ट) अपने नाम किए हैं।
रूट ने इस साल 1,700 से अधिक रन बनाए
पहली पारी में 50 रन बनाने वाले रूट ने दूसरी पारी में 28 रन बनाए। शानदार फॉर्म में चल रहे रूट ने इस साल सर्वाधिक रन बनाए और 1,700 रनों का आंकड़ा पूरा किया। रूट ने 2021 में खेले 15 टेस्ट में 61.00 की औसत से 1,708 रन बनाए। वह एक कैलेंडर वर्ष में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उनसे आगे इस सूची में मोहम्मद युसूफ (1,788) और विवियन रिचर्ड्स (1,710) हैं।
दूसरी पारी में बोलैंड ने झटके छह विकेट
अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे स्कॉट बोलैंड ने घातक गेंदबाजी करके इंग्लैंड की दूसरी पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सात रन देकर छह विकेट लिए, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, हसीब हमीद और जॉनी बेयरस्टो के विकेट भी शामिल थे। यह डेब्यू टेस्ट मैच में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे कम रन देकर लिया गया फाइव विकेट हॉल बन गया है। 32 वर्षीय बोलैंड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
इंग्लैंड ने बनाए ये अनचाहे रिकार्ड्स
इंग्लैंड की यह ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर लगातार चौथी हार है। इसके अलावा इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया में पिछले 13 टेस्ट में जीत हासिल नहीं कर सकी है। इंग्लैंड की यह इस साल नौवीं हार है और वह बांग्लादेश के साथ संयुक्त रूप से एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक हार वाली टीम बन गई है। इस साल इंग्लैंड की ओर से 54 खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुए। साल 1998 में भी इतने ही इंग्लिश खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए थे।