अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: राशिद खान के खिलाफ खामोश रहता है बाबर आजम का बल्ला, जानिए आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 22 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। यह सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी। 30 अगस्त से एशिया कप का आयोजन होना है, ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के बीच इस सीरीज में जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
7 बार बाबर को आउट कर चुके हैं राशिद
बाबर अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद के खिलाफ काफी संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। दोनों के बीच 2 वनडे मैच में आमना-सामना हुआ है और राशिद ने उन्हें एक बार आउट किया है। टी-20 क्रिकेट में दोनों 7 बार आमने-सामने हो चुके हैं। राशिद ने इस दौरान 65 गेंदों पर 79 रन दिए हैं और इस करिश्माई बल्लेबाज को 6 बार आउट किया है। इस दौरान पाकिस्तानी के कप्तान का औसत सिर्फ 13.16 का रहा है।
लेग स्पिनरों के खिलाफ कैसा रहा है बाबर का प्रदर्शन?
वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बाबर का प्रदर्शन लेग स्पिनरों के खिलाफ अच्छा रहा है। वह 46 पारियों में 8 बार उनका शिकार बने हैं, जबकि उनकी स्ट्राइक रेट 95.38 की रही है। वनडे क्रिकेट में राशिद और बाबर का सामना ज्यादा नहीं हुआ है। राशिद के 167 वनडे विकेटों में से 119 विकेट दाएं हाथ के बल्लेबाजों के हैं। इस दौरान उन्होंने 17.85 की औसत और 4.12 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत
राशिद ने 89 वनडे मैचों में 4.14 की इकोनॉमी से 167 विकेट लिए हैं। वह वनडे में अफगानिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 7/18 के आंकड़े दर्ज किए थे, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 18.52 के औसत से वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी की है। 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत है।
बाबर ने बनाए थे सबसे तेज 5,000 वनडे रन
इस साल की शुरुआत में बाबर ने 97 पारियों में 5,000 वनडे रन पूरे कर लिए थे। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बाबर ने 100 वनडे में 59.17 की शानदार औसत से 5,089 रन बनाए हैं। उनके नाम 18 शतक और 26 अर्द्धशतक हैं और उनका उच्चतम स्कोर 158 रन है। साल 2023 में उन्होंने 53.12 की औसत से 425 वनडे रन बनाए हैं।