एशिया कप 2023: विश्व क्रिकेट के इन 5 स्टार ऑलराउंडरों पर टिकी होगी नजरें
एशिया कप 2023 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में अगला प्रमुख आयोजन है। 30 अगस्त से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट इस बार वनडे क्रिकेट प्रारूप में खेला जाएगा। 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत इस बार टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका और पाकिस्तान में संयुक्त रूप से किया जाएगा। 9 मैच श्रीलंका में और 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। आगामी टूर्नामेंट में सभी टीमों की ओर से कई दिग्गज ऑलराउडंर्स अपने हुनर का प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
रविंद्र जडेजा- भारत
भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा विश्व क्रिकेट के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो खेल के तीनों विभागों में समान रूप से उपयोगी हैं। वह निचले क्रम में महत्वपूर्ण रन बनाने के अलावा बीच के ओवरों में रन रोकने और विकेट निकालने में निपुण हैं। इसके अलावा उनका फील्डिंग कौशल भी किसी से कम नहीं है। विशेष रूप से, जडेजा एशिया कप (वनडे) में भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट (19) लेने वाले गेंदबाज हैं।
शाकिब अल हसन- बांग्लादेश
तमीम इकबाल के कप्तानी छोड़ने के साथ शाकिब अल हसन बांग्लादेश के अगले वनडे कप्तान बनने की कतार में हैं। वह सभी प्रारूपों में सबसे सफल ऑलराउंडरों में से एक हैं। वह वनडे मैचों में 7,000 से अधिक रन और 300 से अधिक विकेट लेने वाले एक विशिष्ट दल का हिस्सा हैं। इस साल 11 वनडे मैचों में उन्होंने 37.60 की औसत से 376 रन बनाए हैं। उन्होंने 4.35 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।
हार्दिक पांड्या- भारत
जब योग्य ऑलराउडंर्स की बात हो रही है तो हार्दिक पांड्या को कैसे नकारा जा सकता है। सफेद गेंद क्रिकेट में भारत के उपकप्तान पांड्या ने अपनी योग्यता साबित की है। पिछले साल चोट से वापसी के बाद से वह शानदार रहे हैं। इस दौरान फिनिशर की भूमिका निभाने के अलावा उपयोगी गेंदबाज की भूमिका भी निभाई। 2022 के बाद से 11 वनडे मैचों में पांड्या ने 10 विकेट लेने के अलावा 31.11 की औसत से 280 रन बनाए हैं।
राशिद खान- अफगानिस्तान
राशिद खान का गेंदबाजी कौशल उन्हें दुनिया भर में किसी भी सफेद गेंद वाली टीम में जगह दिलाने के लिए पर्याप्त है। अफगानिस्तान के इस स्पिनर का गेंदबाजी औसत 18.52 है जो अंतरराष्ट्रीय 50 ओवर प्रारूप (केवल पूर्ण सदस्य टीम के खिलाड़ियों) में कम से कम 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है। उनकी बल्लेबाजी क्षमता सोने पर सुहागा है। 2021 से उनका वनडे बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 128.10 का है जो उन्हें विशेष श्रेणी में खड़ा करता है।
शादाब खान- पाकिस्तान
वनडे में पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान लगातार अपने प्रदर्शन से टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। मीडिल ओवर्स में उनकी लेग स्पिन गेंदबाजी का सामना करना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित हो रही है। वनडे में 11 से 40 ओवर के बीच उनका इकॉनमी रेट 5.05 का है। उन्होंने 73 वनडे विकेटों में से 56 मीडिल ओवर्स के दौरान ही लिए हैं। इसके अलावा वनडे में अंतिम 10 ओवरों में उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 121.51 है।