BBL: राशिद खान ने लीग के बहिष्कार की दी थी धमकी, अब उसी में खेलेंगे
क्या है खबर?
लेग स्पिनर राशिद खान ने बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सीजन में खेलने के अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
अफगानिस्तान के इस स्टार गेंदबाज ने इसी साल जनवरी में BBL से हटने को लेकर धमकी दी थी।
यह धमकी उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अफगानिस्तान टीम के साथ वनडे सीरीज रद्द करने के बाद विरोध जताने के लिए दी थी।
आइए पूरा मामला जानते हैं।
वजह
CA ने क्यों रद्द की थी अफगानिस्तान से सीरीज?
CA अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा महिला क्रिकेट पर रोक लगाने के फैसले का खुलेआम विरोध किया था।
तालिबान ने महिलाओं के क्रिकेट खेलने से रोकने के अलावा लड़कियों की शिक्षा पर भी रोक लगा रखी है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की गाइडलाइन के अनुसार, किसी भी देश को पुरुष क्रिकेट के साथ ही महिला क्रिकेट का भी संचालन करना जरूरी है।
इसके बाद CA ने अफगानिस्तान के साथ वनडे सीरीज रद्द की थी।
बयान
राशिद ने धमकी देते हुए क्या कहा था?
सीरीज रद्द होने के बाद राशिद ने धमकी देते हुए कहा था, "मैं यह सुनकर वास्तव में निराश हूं कि ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में हमसे खेलने के लिए सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। अगर अफगानिस्तान से खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना असुविधाजनक है, तो मैं BBL में अपनी उपस्थिति से किसी को भी असहज नहीं करना चाहूंगा। इसलिए मैं उस प्रतियोगिता में अपने भविष्य पर दृढ़ता से विचार करूंगा।"
परिवर्तन
बैकफुट पर आए ये अफगान खिलाड़ी
CA का विरोध करने वालों में अकेले राशिद ही नहीं थे। उनके अलावा कुछ अन्य अफगानिस्तान खिलाड़ियों ने भी उसकी आलोचना की थी।
हालांकि, वह विरोध अब बीते वक्त की बात हो चुका है। राशिद अब BBL के विदेशी ड्राफ्ट में अपना नाम नामांकित करने के लिए तैयार हैं।
राशिद खान के साथ-साथ उनके साथी अफगानिस्तान के खिलाड़ियों मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और इजहारुलहक नवीद ने भी ड्राफ्ट के लिए नामांकन किया है।
संभावना
एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेल सकते हैं राशिद
जहां तक राशिद का सवाल है, एडिलेड स्ट्राइकर्स को उन्हें ड्राफ्ट में चुनने का पहला मौका मिलेगा।
सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो यह लेग स्पिनर स्ट्राइकर्स की ओर से ही खेलता दिखाई दे सकता है।
राशिद के BBL के अगले सीजन में कम से कम पहले 7 मैच खेलने की संभावना है। हालांकि, वह BBL का पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे।
सीजन के बीच ही वह SA20 के दूसरे संस्करण में MI केपटाउन से खेलने को रवाना होंगे।
आंकड़े
राशिद के टी-20 आंकड़े
राशिद दुनियाभर की क्रिकेट लीग्स में लंबे समय से अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वह BBL के अलावा IPL, SA20, PSL, CPL, I20 और BPL समेत प्रमुख लीग्स में खेलते हैं।
वह अब तक 410 टी-20 मैचों में 18.30 की औसत और 6.45 की इकॉनमी रेट से 556 विकेट ले चुके हैं।
6/17 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ वह अब तक टी-20 क्रिकेट में 11 बार 4 विकेट हॉल और 4 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।