
IPL 2025: LSG बनाम GT मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से 12 अप्रैल को होगा।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा।
GT ने अपने पिछले 4 मैचों में जीत दर्ज की हुई है। ऐसे में LSG की टीम GT की जीत की राह रोकना चाहेगी। बता दें कि LSG ने 3 मुकाबले जीते हुए हैं।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
LSG के खिलाफ GT का पलड़ा रहा है भारी
GT और LSG के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 4 मुकाबलों में GT को जीत मिली है, जबकि सिर्फ 1 मैच LSG ने अपने नाम किया है।
IPL 2024 में दोनों टीमें सिर्फ 1 मैच में आपस में भिड़ी थी, जिसमें LSG ने 33 रन से जीत दर्ज की थी।
GT का LSG के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 227 रन है।
LSG का GT के विरुद्ध सर्वोच्च स्कोर 171 रन है।
LSG
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है LSG
LSG ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 रन से हराया था।
टीम के कप्तान ऋषभ पंत अब तक 1 भी मैच में रन नहीं बना सके हैं। वह हर हाल में एक बड़ी पारी खेलने का प्रयास करेंगे।
संभावित टीम: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान और दिग्वेश सिंह राठी।
GT
ऐसी हो सकती है GT की टीम
GT ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराया था।
साई सुदर्शन इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे।
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदार मोहम्मद सिराज के कंधो पर होगी।
संभावित टीम: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
LSG: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके और हिम्मत सिंह। GT: वॉशिंगटन सुंदर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, ईशांत शर्मा और महिपाल लोमरोर।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
IPL 2025 में सुदर्शन ने 5 पारियों में 54.60 की औसत और 151.66 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं।
पूरन ने 5 पारियों में 72.00 की औसत और 225.00 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं। मार्श ने 53.00 की औसत से 265 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में साई किशोर ने 13.30 की औसत से 10 विकेट लिए हैं।
सिराज ने 15.40 की औसत से 10 ही विकेट चटकाए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन (कप्तान) और जोस बटलर।
बल्लेबाज: साई सुदर्शन, मिचेल मार्श (उपकप्तान), शुभमन गिल और शेरफेन रदरफोर्ड।
ऑलराउंडर्स: एडेन मार्करम और राहुल तेवतिया।
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, साई किशोर और राशिद खान।
LSG और GT के बीच होने वाला यह मैच 12 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।