
दलीप ट्रॉफी 2024: प्रथम सिंह ने इंडिया-D के खिलाफ खेली शानदार शतकीय पारी, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
दलीप ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में इंडिया-A के सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह ने दूसरी पारी के दौरान शानदार शतकीय पारी (122) खेली।
पहली पारी में इंडिया-A की टीम 290 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में इंडिया-D ने सिर्फ 183 रन बनाए।
प्रथम ने दूसरी पारी में पहले आराम से अपनी पारी आगे बढ़ाई और खराब गेंदों पर बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। उन्होंने चौके के साथ शतक पूरा किया।
ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ट्विटर पोस्ट
प्रथम ने ऐसे पूरा किया अपना शतक
Century for Pratham Singh 💯
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 14, 2024
6⃣, 4⃣, 4⃣
What a way to get your maiden Duleep Trophy hundred 👏#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️: https://t.co/m9YW0Hu10f pic.twitter.com/EmmpwDJX1Q
पारी
कैसी रही प्रथम की पारी और साझेदारी?
प्रथम ने पहले विकेट के लिए मयंक अग्रवाल के साथ 115 रन की साझेदारी निभाई। पहली पारी में प्रथम 33 गेंद में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे।
मयंक ने दूसरी पारी में 56 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद प्रथम ने तिलक वर्मा के साथ पारी संभाली।
मैच के तीसरे दिन उन्होंने अपना शतक पूरा किया। वह 189 गेंदों में 122 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 12 चौके 1 छक्का निकला।
करियर
प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा शतक
32 साल के प्रथम का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह दूसरा शतक है। उन्होंने अब तक 30 मुकाबले खेले हैं और इसकी 50 पारी में 35 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 1,697 रन निकले हैं। 2 शतक के अलावा इस खिलाड़ी ने 10 अर्धशतक भी लगाए हैं।
रेलव क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169* रन रहा है। प्रथम दिल्ली के रहने वाले हैं।
क्रिकेट
प्रथम के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 28 मैच खेले हैं और 40.62 की औसत से 1,097 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 8 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन रहा है।
टी-20 क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 41 मैच की 41 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 1,132 रन बनाए हैं।
प्रथम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा रहे हैं।
मौका
पहले मैच में नहीं मिला था प्रथम को मौका
पहले मुकाबले में प्रथम को मौका नहीं मिला था। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल थे।
उस मैच में इंडिया-B ने इंडिया-A को 76 रन से हराते हुए टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत की थी।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत के लिए मिले 275 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया-A की टीम अपनी दूसरी पारी में 198 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी।
इस जीत के साथ इंडिया-B ने 6 अंक हासिल किए थे।