Page Loader
IPL 2025: LSG और GT का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी LSG की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: LSG और GT का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Apr 11, 2025
05:51 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से 12 अप्रैल को होगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी वाली GT ने पिछले 4 मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में LSG की टीम GT का विजय रथ रोकना चाहेगी। बता दें कि LSG ने 3 मुकाबले जीते हुए हैं। आइए दोनों टीमें के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

LSG के खिलाफ GT का पलड़ा रहा है भारी 

GT और LSG के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 4 मुकाबलों में GT को जीत मिली है, जबकि सिर्फ 1 मैच LSG ने अपने नाम किया है। IPL 2024 में दोनों टीमें सिर्फ 1 मैच में आपस में भिड़ी थी, जिसमें LSG ने 33 रन से जीत दर्ज की थी। GT का LSG के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 227 रन है। LSG का GT के विरुद्ध सर्वोच्च स्कोर 171 रन है।

प्रदर्शन

LSG के प्रमुख खिलाड़ियों का GT के खिलाफ प्रदर्शन

LSG के प्रमुख बल्लेबाज निकोलस पूरन ने GT के खिलाफ 5 पारियों में 24.33 की औसत और 125.86 की स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए हैं। LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने GT के खिलाफ 3 पारियों में 147.00 की औसत से 147 रन बनाए हैं। रवि बिश्नोई इस टीम के विरुद्ध 4 पारियों में 112 की औसत के साथ केवल 1 विकेट लेने में सफल रहे हैं। ऐसे में वह इस मैच में अपना प्रदर्शन सुधारने का प्रयास करेंगे।

आंकड़े

GT के प्रमुख खिलाड़ियों का LSG के खिलाफ प्रदर्शन 

GT की मौजूदा टीम के कप्तान गिल ने LSG के विरुद्ध 5 मैचों में 58.67 की औसत और 139.68 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94* रन रहा है। जोस बटलर ने LSG के खिलाफ 5 पारियों में 20.00 की औसत से 117 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में राशिद खान ने LSG के विरुद्ध 5 मैचों में 18.25 की औसत से 8 विकेट झटकने के में सफल रहे हैं।

स्टेडियम

इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

इकाना स्टेडियम में LSG ने अब तक 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 मैच में उन्हें जीत और 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है। इस मैदान पर LSG का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 रन रहा है। GT ने इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 1 में उन्हें जीत और 1 में हार का सामना किया है। यहां GT का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 रन रहा है।