क्रिकेट में इन पांच बल्लों के इस्तेमाल करने से खड़ा हो चुका है विवाद
क्या है खबर?
क्रिकेट के मैदान पर खेल के अलावा खिलाड़़ियों द्वारा किए गए हर चीज पर दर्शकों की नजर होती है।
कई बार क्रिकेटर्स फील्ड पर किए अपने कुछ कामों से प्रशंसा हासिल करते हैं तो वहीं कई बार वे कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे विवादों का जन्म होता है।
क्रिकेट में बल्ले के इस्तेमाल से भी कई क्रिकेटर्स ने विवाद खड़े किए हैं। एक नजर क्रिकेट में इस्तेमाल किए गए पांच सबसे विवादित बल्लों पर।
#1
पेंट किए क्रिकेट बैट से हुआ बिग बैश लीग में विवाद
2015 बिग बैश लीग के पहले मैच में क्रिस गेल ने गोल्डेन कलर के बल्ले का इस्तेमाल किया था।
इस बल्ले को लेकर खूब विवाद हुआ था और लोगों ने कहा था कि गेल के बल्ले में धातु लगाई गई थी।
एक साल बाद आंद्रे रसेल ने काले रंग से रंगा हुआ बल्ला इस्तेमाल किया जिससे गेंद पर काला निशान पड़ रहा था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस बल्ले के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था।
#2
जब काफी ज़्यादा चौड़ा बल्ला लेकर क्रीज पर उतरा बल्लेबाज
1771 में चेर्ट्सी के लिए खेलते हुए थॉमस व्हाइट ने पूरे स्टंप को कवर करने जितना चौड़ा बल्ला इस्तेमाल किया था।
विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज थॉमस ब्रेट और उनके साथी खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया था और इसके बाद ही बल्ले की अधिकतम चौड़ाई संबंधित नियम बनाए गए थे।
यदि यह घटना नहीं हुई होती तो शायद बल्ले की चौड़ाई को लेकर नियम भी नहीं बनाए गए होते।
#3
मंगूज के इस्तेमाल ने भी खड़ा किया था विवाद
साधारण क्रिकेट बल्ले की एक तिहाई वाले मंगूज बल्ले ने भी विवादों को जन्म दिया था।
मैथ्यू हेडन, मोहम्मद अशरफुल और मार्कस ट्रेस्कोथिक जैसे बल्लेबाजों ने इस लंबे हैंडल वाले बल्ले का इस्तेमाल करना शुरु भी कर दिया था।
हालांकि, बल्ले का चौड़ा हिस्सा काफी छोटा होने के कारण गेंद को मिडिल करना कठिन हो गया था।
कुछ दिनों की रौनक के बाद यह बल्ला एकदम से गायब हो गया।
#4
जब चर्चा का विषय बना पोंटिंग का बल्ला
2005 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का बल्ला पतली कॉर्बन ग्रेफाइट की परत के कारण चर्चा का विषय बन गया था।
इस बल्ले को पोंटिंग के अलावा जस्टिन लैंगर, डेमियन मार्टिन और सनथ जयसूर्या भी इस्तेमाल करते थे।
MCC ने ICC से इसकी शिकायत की थी और कहा था कि यह अतिरिक्त परत बल्लेबाज को अतिरिक्त पावर दे रही है जो कि गलत है।
बाद में काकाबूरा कंपनी ने अपने इस बल्ले को वापस ले लिया था।
#5
एल्युमिनियम के बल्ले के साथ खेलने लगे लिली
15 दिसंबर, 1979 को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली इंग्लैंड के खिलाफ एल्युमिनियम के बने बल्ले के साथ बल्लेबाजी करने पहुंच गए थे।
इससे पहले वह वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इस बल्ले का इस्तेमाल कर चुके थे।
इंग्लिश खिलाड़ियों ने अंपायर्स से शिकायत किया कि इस बल्ले से गेंद को नुकसान पहुंच रहा है और फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल ने खुद लिली को लकड़ी का बल्ला लाकर दिया था।