ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग बिग बैश में पांच टीमें खेलेंगी फाइनल दौर, जानें शेड्यूल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी घरेलू टी-20 लीग बिग बैश में फाइनल में पहुंचने के लिए एक नई सीरीज़ का आगाज़ करने की घोषणा की है। दरअसल, बिग बैश लीग के अगले सत्र में चार की बजाय पांच टीमें फाइनल दौर का हिस्सा होंगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए फॉर्मेट के अनुसार, चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाली टीमें 30 जनवरी को एलिमिनेटर खेलेंगी, जबकि पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें अगले दिन क्वालीफायर मुकाबला खेलेंगी। जानिए पूरी खबर।
पांच टीमें खेलेंगी फाइनल दौर
एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम 1 फरवरी को तीसरे नंबर पर की टीम से नॉक-आउट मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 6 फरवरी को क्वालीफायर मुकाबला हारने वाली टीेम नॉक-आउट मुकाबला जीतने वाली टीम से भिड़ेगी। जिसे चैलेंजर मुकाबले का नाम दिया गया है। इसके बाद 8 फरवरी कोे क्वालीफायर जीतने वाली टीम और चैलेंजर मुकाबला जीतने वाली टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि क्रिकेट में पहली बार पांच टीमों के बीच फाइनल दौर खेला जाएगा।
इस फॉर्मेट से लीग और रोमांचित होगी- एलिस्टेयर डॉब्सन
बता दें कि टॉप-2 में फिनिश करने वाली टीमों के सबसे अच्छा मौका देने के उद्देश्य से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस फॉर्मेट को शुरु करने का फैसला किया है। BBL के हेड एलिस्टेयर डॉब्सन ने कहा, "अगर कोई टीम एक सीज़न के अंत में टॉप-2 में फिनिश करती है, तो वो शायद इसे जीतने का अधिकार रखती है।" उन्होंने आगे कहा, "वहीं पांचवे नंबर की टीम को खिताब जीतने के लिए चार फाइनल जीतने होंगे। इससे अधिक रोमांच बना रहेगा।"
17 दिसंबर से होगी BBL के अगले सीज़न की शुरुआत
BBL के अगले सीज़न की शुरुआत 17 दिसंबर को ब्रिसबेन हीट और सिडनी थंडर के बीच मैच से होगी। इस बार यह लीग 54 की बजाय 42 दिन की होगी, जिसमें 56 मैच खेले जाएंगे। कई खिलाड़ियों और अधिकारियों का मानना था कि बिग बैश का पिछला सीज़न बहुत लंबा था। इसीलिए यह फैसला लिया गया। इस बार ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर सीनियर खिलाड़ी भी इस लीग में हिस्सा लेंगे। 8 फरवरी को लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
पांच टीमें इस तरह खेलेंगी फाइनल दौर
30 जनवरी: एलिमिनेटर (चौथे नंबर की टीम बनाम पांचवे नंबर की टीम) 31 जनवरी: क्वालीफायर (पहले नंबर की टीम बनाम दूसरे नंबर की टीम) 1 फरवरी: द नॉक-आउट (एलिमिनेटर जीतने वाली टीम बनाम तीसरे नंबर की टीम) 6 फरवरी: चैलेंजर (नॉक-आउट जीतने वाली टीम बनाम क्वालीफायर हारने वाली टीम) 8 फरवरी: द फाइनल (क्वालीफायर जीतने वाली टीम बनाम चैलेंजर जीतने वाली टीम)
जानिए क्या है बिग बैश लीग
बिग बैश लीग (BBL) एक ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर टी-20 लीग है, जिसे 2011 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा स्थापित किया गया था। इस लीग में आठ शहरों की टीमें हिस्सा लेती हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया में KFC टी-20 होता था, लेकिन 2011 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे बिग बैश लीग का नाम दिया है। हालांकि, शुरुआत से ही इस लीग को फास्ट फूड चिकन आउटलेट KFC द्वारा प्रायोजित किया गया है। यह लीग ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर, जनवरी और फरवरी में खेली जाती है।