IPL के स्टार खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज टीम में नहीं मिली जगह, बोर्ड ने किए बड़े बदलाव
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज़ के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की इस टीम में IPL 2019 में धमाल मचा रहे क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कीरन पोलार्ड, शिमरन हेटमायर और अल्ज़ारी जोसेफ जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।
इंग्लैंड में होने वाले 2019 क्रिकेट विश्व कप की तैयारी के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज़ को अभ्यास के रूप में देख रहा है।
बयान
5 मई से आयरलैंड में खेली जाएगी ट्राई सीरीज़
यह ट्राई सीरीज़ 5 मई से 17 मई के बीच आयरलैंड के डलबिन में खेली जाएगी। वेस्टइंडीज के लिए 2019 विश्व कप से पहले इंग्लिश कंडीशंस में खेलने का यह बेहतरीन मौका होगा। गौरतलब है कि 2019 विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाना है।
वेस्टइंडीज टीम
युवा बल्लेबाज़ों के साथ अनुभवी गेंदबाज़ों को मिली टीम में जगह
ट्राई सीरीज़ के लिए बोर्ड ने भले ही जॉन कैंपबेल, रेमन रीफर, जोनाथन कार्टर जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, लेकिन गेंदबाज़ी में बोर्ड ने अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया है।
शैनन गेब्रियल, कीमर रोच और शेल्डन कॉटरेल पर तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी रहेगी।
बोर्ड ने रेमन रीफर के रूप में सिर्फ एक ही अनकैप्ड खिलाड़ी को टीम में जगह दी है। साथ ही कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने 10 से भी कम वनडे खेले हैं।
फैसला
रिचर्ड पायबस की जगह फ्लायड रीफर को बनाया गया कोच
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप से पहले हेड कोच रिचर्ड पायबस को पद से हटा दिया है।
पायबस की जगह अब फ्लायड रीफर टीम के नए कोच होंगे। जो कप्तान जेसन होल्डर के साथ विश्व कप टीम तैयार करेंगे।
इसके साथ ही बोर्ड ने चयन समिति में भी बड़े बदलाव किए हैं। कर्टनी ब्राउन की जगह अब राबर्ट हैंस चयन समिति के हेड होंगे।
इसके साथ ही वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की पूरी चयन समिति भी बदल दी गई है।
व्यक्तिगत
ट्राई सीरीज़ के लिए वेस्टइडीज़ टीम
ट्राई सीरीज़ के लिए वेस्टइडीज़ टीम- जेसन होल्डर (कप्तान), जॉन कैंपबेल, डैरेन ब्रावो, शाई होप, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गेब्रियल, कीमर रोच, सुनील एम्बरीस, रेमंड रीफर, फैबियन एलेन, एशले नर्स, रोस्टन चेज़, शेन डाउरिच और जोनाथन कार्टर।