
इन खिलाड़ियों ने टी-20 डेब्यू में मचाया धमाल, लेकिन करियर रहा असफल
क्या है खबर?
टी-20 क्रिकेट की जबसे शुरुआत हुई है तब से ही यह फॉर्मेट दर्शकों के लिए काफी पसंदीदा रहा है।
फटाफट क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए तो काम आसान रहता है, लेकिन गेंदबाजों के लिए यह सबसे मुश्किल फॉर्मेट है।
इतने मुश्किल फॉर्मेट में किसी गेंदबाज का डेब्यू मैच में ही बेस्ट फिगर हासिल करना काबिलेतारीफ होगा, लेकिन इसके बाद उसका करियर असफल हो जाना जरूर चौंकाने वाली बात है।
एक नजर ऐसे ही पांच गेंदबाजों पर।
#1
टेस्ट खेलने वाले देशों में बेस्ट डेब्यू टी-20 फिगर रखने वाला गेंदबाज
18 जुलाई, 2012 को बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू करने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज एलियास सनी ने चार ओवर में एक मेडन सहित केवल 13 रन खर्च किए और पांच विकेट लिए थे।
टेस्ट खेलने वाले देशों में यह आज भी डेब्यू टी-20 मैच में किसी गेंदबाज का बेस्ट फिगर है।
इसके बावजूद वह बांग्लादेश के लिए केवल सात टी-20 मैच खेल सके जिसमें उन्होंने नौ विकेट चटकाए हैं।
#2
भारत के लिए बेस्ट डेब्यू फिगर रखने वाला गेंदबाज
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 20 जून, 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया था।
डेब्यू मैच में सरन ने चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे जो किसी भारतीय के टी-20 डेब्यू पर बेस्ट फिगर हैं।
हालांकि, 2016 का वही दौरा सरन के लिए आखिरी रहा और अब तक वह केवल दो टी-20 मैच ही खेल सके हैं।
#3
वेस्टइंडीज के लिए अंडररेटेड रहना वाला लेग स्पिनर
कैरेबियन लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू अपने देश के लिए टी-20 डेब्यू पर बेस्ट फिगर रखने वाले गेंदबाज हैं।
21 अप्रैल, 2011 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी-20 डेब्यू पर बिशू ने चार ओवर में 17 रन खर्च करके चार विकेट अपने नाम किए थे।
हालांकि, उनका टी-20 करियर केवल सात मैचों तक सीमित रहा है जिसमें वह सात ही विकेट ले सके हैं।
बिशू ने पिछले साल मार्च में अपना आखिरी टी-20 खेला था।
#4
विश्वकप में किया करियर का बेहतरीन आगाज, लेकिन नहीं मिले ज्यादा मौके
2009 टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड में अपना टी-20 डेब्यू करने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने अपने डेब्यू मैच में चार ओवर में 21 रन खर्च करके चार विकेट हासिल किए थे।
इस साल फरवरी में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ओझा ने भारत के लिए छह टी-20 में 10 विकेट लिए हैं।
ओझा ने भारत के लिए अपना आखिरी टी-20 मुकाबला जून 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
#5
इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल नहीं हो सका लंकाई ऑलराउंडर
श्रीलंकाई ऑलराउंडर कौशिल्या वीररत्ने ने 11 अक्टूबर, 2008 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था।
डेब्यू मैच में उन्होंने चार ओवरों में 19 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थे।
हालांकि, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा सफल नहीं हो सके और केवल पांच टी-20 मैच ही खेल सके जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए और 49 रन बनाए।
दिसंबर 2009 में उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था।