चोट के कारण विश्व कप से बाहर हुए आंद्रे रसेल, रिप्लेसमेंट की हुई घोषणा
विश्व कप 2019 में खराब दौर से गुजर रही वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले एक बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल घुटने की चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही रसेल इस चोट की समस्या से जूझ रहे थे और उन्होंने केवल चार मुकाबले ही खेले थे। टीम प्रबंधन ने रसेल के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है।
लगातार चोट से जूझ रहे थे रसेल
रसेल को दाएं घुटने में परेशानी था जिसकी वजह से वह बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में मैदान से अंदर-बाहर होते रहे थे। इसके अलावा इसी चोट के कारण उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला भी मिस किया था। इंडीज टीम प्रबंधन को उम्मीद थी कि रसेल फिट हो सकते हैं, लेकिन उन्हें आराम नहीं मिलने की स्थिति में टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
बल्लेबाज सुनील एंब्रीस लेंगे रसेल की जगह
ऑलराउंडर रसेल की जगह सुनील एंब्रीस को टीम में शामिल किया गया है जो 27 जून को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले इंडीज टीम से जुड़ जाएंगे। एंब्रीस ने पिछले महीने ही आयरलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रंख्ला में अपना वनडे बेस्ट 148 का स्कोर बनाया था। वेस्टइंडीज के लिए एंब्रीस ने 2017 में अपना वनडे डेब्यू किया था और अब तक छह वनडे खेल चुके हैं। उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है।
विश्व कप में बेहद निराशाजनक रहा है रसेल का प्रदर्शन
विश्व कप 2019 से पहले IPL 12 में रसेल ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखते हुए उनसे विश्व कप में बड़े धमाके की उम्मीद थी। हालांकि, विश्व कप में रसेल बुरी तरह फ्लॉप हुए और अपने प्रदर्शन से उन्होंने सबसे ज़्य़ादा निराश किया। विश्व कप में खेले चार मैचों में की तीन पारियों में रसेल मात्र 36 रन बना सके तो वहीं चार मैचों में उन्होंने पांच विकेट हासिल किया।
आंठवे स्थान पर है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें चार मुकाबलों में हार मिली है। एक मुकाबला उन्होंने जीता है और एक बारिश के कारण रद्द रहा है। तीन अंकों के साथ विंडीज अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।
धवन और स्टेन भी हो चुके हैं बाहर
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट के कारण विश्व कप के उदघाटन मुकाबले में नहीं उतर सके थे। 4 जून को अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट ने घोषणा की थी कि बिना कोई मुकाबला खेले स्टेन विश्व कप से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम के धाकड़ ओपनर शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था। धवन को भी विश्व कप से बाहर होना पड़ा।