इन टी-20 लीग में मैच टाई होने पर खेले जाएंगे दो सुपर ओवर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग (BBL) और विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) ने सुपर ओवर के टाई हो जाने की स्थिति से निपटने के लिए अपने सुपर ओवर कॉन्सेप्ट में बदलाव करने का निर्णय लिया है।
ICC विश्व कप 2019 के फाइनल में हुए विवाद, जिसमें इंग्लैंड को जीत मिली थी, को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने यह निर्णय लिया है।
जानिए क्या है पूरी खबर।
सुपर ओवर
सुपर ओवर क्या है?
लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में सुपर ओवर एक फॉर्मेट होता है जिसका उपयोग टाई मैचों में किया जाता है।
जब किसी मैच में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहता है तो फिर दोनों टीमें 1-1 ओवर की बल्लेबाजी करती हैं।
टार्गेट का पीछा कर रही टीम पहले बल्लेबाजी करती है और दोनों टीमों के पास 2-2 विकेट की लिमिट होती है।
सुपर ओवर टाई होने के बाद टीमों द्वारा लगाई गई बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित किया जाता है।
विश्व कप फाइनल
विश्व कप फाइनल में क्या हुआ था?
2019 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ने एक समान 241 रनों का स्कोर बनाया।
सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की क्योंकि वे स्कोर का पीछा कर रहे थे और उन्होंने 15 रन बनाए।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 15 रन ही बना सकी।
इसके बाद बाउंड्री वाले नियम का इस्तेमाल किया गया और इंग्लैंड को ज़्यादा बाउंड्री लगाने के कारण जीत मिली।
नया नियम
किस तरह नया नियम लागू करेगी CA?
CA ने निर्णय लिया है कि यदि ऐसी कोई स्थिति उनके सामने आती है तो BBL/WBBL में वे बाउंड्री के नियम की बजाय दो सुपर ओवर कराएंगे।
हालांकि, उनका यह नया नियम केवल सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में ही लागू किया जाएगा।
यदि लीग स्टेज के मैचों में ऐसा कुछ होता है तो सुपर ओवर टाई होने के बाद टीमों को अंक बांटने होंगे।
मैदान
कुछ मैदानों पर घटाई जा सकती है सुपर ओवरों की संख्या
CA ने यह भी कहा है कि यदि किसी ऐसे मैदान पर सेमीफाइनल या फिर फाइनल कराया जाता है जिस पर फ्लडलाइट्स के बंद होने की समय सीमा निर्धारित है तो फिर सुवर ओवर्स की संख्या घटाई जा सकती है।
हालांकि, ऐसा करने से पहले ही टीमों को इसकी सूचना दे दी जाएगी।
उन परिस्थितियों में यदि सुपर ओवर टाई होता है तो फिर टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।