
शेन वॉटसन ने बिग बैश लीग को कहा अलविदा, क्या IPL से भी लेंगे संन्यास?
क्या है खबर?
IPL 2019 में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग बिग बैश से संन्यास ले लिया है।
वॉटसन के इस फैसले के बाद क्रिकट जगत में सवाल उठने लगे हैं कि क्या अब वह इंडियन प्रीमियर लीग को भी अलविदा कह देंगे।
वॉटसन ने कहा कि वह गर्मियों में अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। इसलिए वह अब बिग बैश में हिस्सा नहीं लेंगे।
IPL 2019
मौजूदा वक्त में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं शेन वॉटसन
IPL के 12वें सीज़न यानी IPL 2019 में शेन वॉटसन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं।
इस सीज़न में उनका बल्ला कुछ खामोश रहा है, लेकिन अपने पिछले मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 96 रनों की पारी खेली थी।
इस सीज़न में अभी तक वॉटसन 11 मैचों में 22.09 की औसत और 132.06 के स्ट्राइक रेट से 243 रन बना चुके हैं।
हालांकि, पिछले सीज़न में वॉटसन ने 39.64 की औसत से 555 रन बनाए थे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट
2016 में शेन वॉटसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा था अलविदा
2016 टी-20 विश्व कप खेलने के बाद शेन वॉटसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
शेन वॉटसन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए 307 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 10,950 रन और 292 विकेट हैं।
शेन वॉटसन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में स्टीव वॉ के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे कामयाब ऑलराउंडर हैं।
अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट मिलाकर वॉटसन ने 700 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 25,000 रन और 600 विकेट हैं।
प्रदर्शन
बिग बैश में सिडनी थंडर के लिए 1,000+ रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं वॉटसन
वॉटसन बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए 1,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं।
वॉटसन के नाम सिडनी थंडर के लिए 42 मैचों में 1,058 रन और 42 विकेट हैं।
IPL में भी वॉटसन का प्रदर्शन शानदार रहा है। IPL के 128 मैचों में वॉटसन के नाम 31.37 की औसत से 3,420 रन और 92 विकेट हैं।
IPL में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में वॉटसन, कोहली के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
जानकारी
IPL और बाकी टी-20 लीग में खेलते रहेंगे शेन वॉटसन
शेन वॉटसन ने भले ही ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग बिग बैश से संन्यास ले लिया है। लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग और बाकी घरेलू टी-20 लीग में खेलते रहेंगे।