#DCvKXIP: धवन और अय्यर ने जड़े अर्धशतक, DC ने KXIP को 5 विकेट से हराया
IPL 2019 के 37वें मुकाबले में DC ने KXIP को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए KXIP ने क्रिस गेल (69) की शानदार पारी की बदौलत सात विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतनी DC ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (56) और श्रेयस अय्यर (58*) की बदौलत मुकाबला जीत लिया। जानें, मैच में बने कुछ शानदार रिकॉर्ड्स और दिलचस्प आंकड़ों के बारे में।
गेल ने लगाया इस सीजन पंजाब के लिए सबसे तेज अर्धशतक
क्रिस गेल आज शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और उन्होंने छह चौके और पांच छक्कों की बदौलत 37 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। मात्र 25 गेंदों मे अपना पचासा पूरा करने वाले गेल ने इस सीजन पंजाब के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया। गेल से पहले मयंक अग्रवाल ने इसी सीजन 28 गेंदों में पचासा जड़ा था। केएल राहुल ने 34 गेंदों में पचासा बनाया था और वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
पंत ने किए हैं इस सीजन सबसे ज़्यादा स्टंपिंग
रिषभ पंत ने आज केएल राहुल को स्टंप आउट किया और इस सीजन उनके स्टंपिंग की संख्या पांच पहुंच गई है। पंत के अलावा एमएस धोनी ने दो और पार्थिव पटेल ने भी दो स्टंपिंग किए हैं।
IPL में 500 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने धवन
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। IPL में 500 चौके लगाने वाले शिखर धवन पहले बल्लेबाज बन गए हैं। शिखर ने IPL में 491 चौके लगाने वाले गौतम गंभीर को पीछे छोड़ा है। विराट कोहली 471 चौके लगाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। IPL में 100, 300 और 400 चौके लगाने वाले गंभीर पहले बल्लेबाज बने थे।
अय्यर ने पूरे किए IPL में 1,500 रन
पंजाब के खिलाफ मुकाबले में अय्यर ने 49 गेंदों में 58 रनों की नाबाद पारी खेली और पांच चौके तथा एक छक्का लगाया। इस दौरान अय्यर ने IPL में अपने 1,500 रन भी पूरे कर लिए।
इस तरह मिली दिल्ली को जीत
क्रिस गेल के 69 रनों की पारी से पंजाब बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन संदीप लमिछाने ने तीन विकेट लेकर पंजाब को 163 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया। कगीसो रबाडा और अक्षर पटेल ने भी दो-दो विकेट झटके। दिल्ली को शिखर धवन (56) ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन मैच फिनिश नहीं कर सके। कप्तान श्रेयस अय्यर (58*) ने दिल्ली को जीत दिला दी।