कोरोना वायरस: अक्टूबर में टी-20 विश्वकप का आयोजन संभव नहीं लग रहा- BCCI ऑफिशियल
इंटरनेेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बीते गुरुवार को अपने चीफ एक्सीक्यूटिव्स के साथ एक मीटिंग की थी, लेकिन इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप को लेकर कुछ साफ नहीं हो सका है। तमाम लोग 2020 टी-20 विश्वकप को लेकर अपनी राय दे रहे हैं और अब BCCI के एक ऑफिशियल ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण अक्टूबर-नवंबर में इसका आयोजन करा पाना संभव नहीं लग रहा है।
टी-20 विश्वकप का आयोजन संभव नहीं लग रहा- BCCI ऑफिशियल
IANS से बात करते हुए एक BCCI ऑफिशियल ने कहा कि अक्टूबर में टी-20 विश्वकप का आयोजन संभव नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा, "फिलहाल आपको नहीं पता है कि विदेशों की यात्रा करना कब सुरक्षित होगा। कोई कह रहा है कि जून तो कोई और ज्यादा समय बता रहा है। एक बार यात्रा शुरु भी हो जाए तो यह सुनिश्चित करना होगा कि क्या कोरोना वायरस पूरी तरह कंट्रोल हो गया है अथवा नहीं।"
ऑफिशियल ने उठाए हैं कई अहम सवाल
उन्होंने आगे कहा कि क्या ICC और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बात की गारंटी लेगा कि इतने बड़े इवेंट में शामिल होने वाले सभी लोग सुरक्षित होंगे। ऑफिशियल ने कहा, "सरकारों का फैसला भी काफी महत्वपूर्ण होगा। क्या ऑस्ट्रेलिया की सरकार इतना बडा खतरा लेने के लिए तैयार है? यदि हां तो उनके अप्रूवल का समय क्या होगा? क्या वह समय अन्य बोर्ड्स के लिए उचित होगा? क्या दूसरे देश यात्रा करने की इजाजत हासिल कर सकेंगे?"
क्या स्टेडियम आएंगे दर्शक?
ऑफिशियल ने फैंस के बारे में कहा, "फिलहाल जिस तरह की परिस्थिति है तो क्या दर्शक बडी संख्या में जुटेंगे? क्या 10 में से एक टिकट बेचकर लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा?"
कई खिलाडियों को भरोसा स्थगित हो सकता है टूर्नामेंट
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर साइमन कैटिच ने SEN रेडियो से कहा था कि टूर्नामेंट के स्थगित होने की संभावना ज्यादा है और इसे अगले समर में आयोजित किया जा सकता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान लिमिटेड ओवर्स कप्तान आरोन फिंच का भी कहना है कि परिस्थितियों के ठीक होने के लिए इसे दो-तीन महीनों के लिए स्थगित किया जा सकता है। भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि वैक्सीन आने तक क्रिकेट नहीं खेला जाना चाहिए।
गावस्कर ने दिया था अदला-बदली का सुझाव
पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप की मेजबानी की अदला-बदली कर सकते हैं। उन्होंने कहा था, "यदि भारत-ऑस्ट्रेलिया में सहमति बन जाती है और भारत में कोराना वायरस पर रोकथाम हासिल कर ली जाती है तो अदला-बदली संभव है। इस साल भारत में और अगले ऑस्ट्रेलिया में तय शेड्यूल पर इसे आयोजित किया जा सकता है।"
ऑस्ट्रेलिया में होना है टी-20 विश्व कप
2020 टी-20 विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में कराया जाना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अक्टूबर को होगी और इसका फाइनल 15 नवंबर को खेला जाना है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर ने अपने बॉर्डर सील कर रखे हैं।