सऊदी अरब में खेला जा सकता है FIFA विश्व कप 2034, ऑस्ट्रेलिया मेजबानी से पीछे हटा
साल 2034 में होने वाले FIFA विश्व कप की मेजबानी के लिए ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ बोली लगाने से पीछे हट गया है और अब इस वैश्विक प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सऊदी अरब का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था FIFA ने टूर्नामेंट के लिए 31 अक्टूबर, 2023 तक एशिया और ओशिनिया से बोलियां आमंत्रित की थीं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
FA ने जारी किया बयान
फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया (FA) ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "हम सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस निष्कर्ष में पहुंचे हैं कि 2034 में होने वाले FIFA विश्व कप के लिए बोली नहीं लगाएंगे।" ऑस्ट्रेलिया के पीछे हटने के बाद मेजबान के रूप में सऊदी अरब के नाम पर मुहर लगना तय है। हालांकि, इस पर FIFA अगले साल औपचारिक तौर पर ऐलान कर सकता है।
मेजबानी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दावा था कमजोर
4 अक्टूबर को FIFA ने एशिया और ओशिनिया के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं, जिसमें सऊदी अरब ने स्पष्ट किया था कि वह इसके आयोजन में दिलचस्पी रखते हैं और इसके लिए उन्होंने बोली लगाई थी। एशियाई फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष ने कहा था कि 'संपूर्ण एशियाई फुटबॉल परिवार' सऊदी की बोली के समर्थन में एकजुट होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की संभावना पहले ही कम दिख रही थी।
AFC महिला एशियाई कप की मेजबानी कर सकता है ऑस्ट्रेलिया
FIFA के निमंत्रण के एक सप्ताह बाद इंडोनेशिया ने ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर संयुक्त मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई थी। हालांकि, कुछ दिनों के बाद उन्होंने भी सऊदी अरब का समर्थन किया था। ऑस्ट्रेलिया अब 2026 में होने वाले AFC महिला एशियाई कप की मेजबानी करने के लिए मजबूत स्थिति में हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया 2029 में होने वाले FIFA क्लब विश्व कप की भी मेजबानी चाहता है।
एशियाई कप 2027 की मेजबानी भी करेगा सऊदी अरब
सऊदी अरब 2027 में पुरुषों के एशियाई कप की भी मेजबानी करेगा और उसने स्टेडियमों के निर्माण और नवीनीकरण के लिए एक व्यापक निर्माण कार्यक्रम शुरू किया है जिसका उपयोग संभवतः विश्व कप के लिए भी किया जाएगा। बता दें कि FIFA का पिछला संस्करण 2022 में कतर में खेला गया था, जिसमें अर्जेंटीना ने खिताब पर कब्जा जमाया था। ऐसे में एक बार फिर अरब देशों में इस वैश्विक प्रतियोगिता का आयोजन हो सकता है।