Page Loader
मेसी-रोनाल्डो का मैच देखने के लिए सऊदी के बिजनेसमैन ने खरीदा लगभग 22 करोड़ का टिकट
मेसी रोनाल्डो काफी दिनों के बाद एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे (तस्वीर: ट्विटर/@ChampionsLeague)

मेसी-रोनाल्डो का मैच देखने के लिए सऊदी के बिजनेसमैन ने खरीदा लगभग 22 करोड़ का टिकट

Jan 18, 2023
11:31 am

क्या है खबर?

फुटबॉल के दो दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी की कल्ब टीमें आपस में दोस्ताना मैच खेलने वाली है। इसके लिए फैंस के बीच कमाल का उत्साह है। सऊदी अरब के एक बिजनेसमैन ने तो 2.2 मिलियन पाउंड देकर टिकट खरीदा है। ये फुटबॉल इतिहास का सबसे महंगा टिकट है। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, टिकट 220,000 पाउंड का था और इसे मुशर्रफ बिन अहमद अल गामदी ने 2.2 मिलियन पाउंड (लगभग 22 करोड़ रुपये) देकर खरीदा है।

रोनाल्डो

यूरोपियन फुटबॉल छोड़ चुके हैं रोनाल्डो

रोनाल्डो ने यूरोपियन फुटबॉल छोड़ दी है और सउदी अरब के अल नासेर क्लब से जुड़ गए हैं। मेसी और रोनाल्डो की टीमों के बीच होने वाले मैच को PSG (पेरिस सेंट जर्मेन) के चैनलों पर भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा PSG सोशल मीडिया पर भी इसे लाइव स्ट्रीम करेगी। इस मुकाबले में नेमार और किलियन एम्बाप्पे जैसे स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। ऐसे में यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है।