फीफा 2022 विश्व कप क्वालीफायर्स: भारत ने एशियन चैंपियन कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोका
बीती रात दोहा में खेले गए फीफा विश्व कप क्वालीफायर के मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम ने एशियन चैंपियन कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया। भारत के लिए यह ड्रॉ भी जीत के समान है क्योंकि फीफा रैंकिंग में 62वें स्थान पर मौजूद कतर हाल ही में कोपा अमेरिका में ब्राज़ील और अर्जेंटीना जैसी टीमों से खेलकर आई है। गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू भारत के लिए स्टार खिलाड़ी रहे।
सुनील छेत्री के बिना उतरी भारतीय टीम पर हुआ काउंटर अटैक
भारतीय टीम को इस मुकाबले के लिए सबसे बड़ा झटका यह लगा कि उनके तलिस्मन सुनील छेत्री मैदान में नहीं उतर सकेंगे। हालांकि, कोच इगोर स्टिमाक ने उनकी जगह मनवीर सिंह और आशिके कुरुनियन की जगह निखिल पुजारी को मैदान में उतारा। पहले हाफ में कतर ने भारत पर लगातार अटैक किए और पहले हाफ में ही उन्होंने 9 कॉर्नर हासिल कर लिए। जहां कतर 14 शॉट ले चुुका था तो वहीं भारत कोई शॉट नहीं ले पाया।
दूसरे हाफ में और निखरा भारत का खेल
भारतीय टीम का खेल दूसरे हाफ में और निखरा जब उन्होंने शानदार डिफेंस के अलावा अटैक करना भी शुरु किया। पूरे मुकाबले में कतर ने कुल 28 शॉट लगाए जिसके जवाब में भारत केवल 3 शॉट ही लगा सका। कुल 15 कॉर्नर हासिल करने के बाद भी कतर गोल हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकी। दूसरे हाफ में भारत गोल हासिल करने के काफी करीब पहुंच गया था जब उदांता का शॉट गोलपोस्ट से जरा ऊंचा होकर निकल गया।
इस साल कतर के खिलाफ क्लीनशीट हासिल करने वाली पहली एशियन टीम बनी भारत
कतर का अटैक काफी खतरनाक है और उसके खिलाफ इस साल क्लीनशीट हासिल करने वाली भारत पहली एशियन टीम बना है। इस साल भारत से पहले केवल ब्राज़ील, अर्जेंटीना और कोलंबिया ही कतर को गोल करने से रोक पाए थे।
गुरप्रीत 'सुपरमैन' संधू ने किया कमाल
2011 में भारतीय गोलकीपर सुब्रतो पॉल को साउथ कोरिया के खिलाफ किए शानदार प्रदर्शन के बाद स्पाइडरमैन नाम दिया गया था। बीती रात गुरप्रीत ने पॉल के उस प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ दिया और कतर के हर अटैक को नेस्तनाबूद किया। गुरप्रीत ने पहले हाफ में ही 7 सेव किए थे। पूरे मुकाबले के दौरान कतर के खिलाड़ी लॉन्ग रेंज, हेडर और बॉक्स कं अंदर से गुरप्रीत को टेस्ट करते रहे, लेकिन उन्हें तोड़ नहीं सके।
बांग्लादेश के खिलाफ होगा भारत का अगला मुकाबला
भारतीय टीम को अगला क्वालीफायर मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 15 अक्टूबर को खेलना है। यह मुकाबला कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा।