
लियोनल मेसी बनाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो: दोस्ताना मैच में भिड़ेंगे दोनों खिलाड़ी
क्या है खबर?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भले ही यूरोपियन फुटबॉल छोड़ दी है, लेकिन लियोनल मेसी के साथ उनकी जंग देखने का मौका फैंस को जल्द ही मिलने वाला है। सउदी अरब के अल नासेर से जुड़ने के बाद रोनाल्डो एक दोस्ताना मैच में मेसी के खिलाफ उतरेंगे।
अल हिलाल और नासेर के खिलाड़ियों से बनी टीम की कप्तानी करते हुए रोनाल्डो गुरुवार (19 जनवरी) को मेसी की टीम पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।
बैन
अब तक सउदी में नहीं खेल सके हैं रोनाल्डो
अप्रैल में एक फैन के हाथ से फोन छीनकर फेंकने के कारण रोनाल्ड़ो के ऊपर इंग्लैंड फुटबॉल एसोसिएशन ने दो मैचों का बैन लगाया था। इसके कारण नासेर से जुड़ने के बावजूद अब तक रोनाल्डो सउदी में कोई मैच नहीं खेल सके हैं।
मेसी और रोनाल्डो की टीमों के बीच होने वाले मैच को PSG के चैनलों पर भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा PSG सोशल मीडिया पर भी इसे लाइव स्ट्रीम करेगी।
ट्विटर पोस्ट
PSG ने ट्वीट कर दी जानकारी
The schedule this week for our Parisians! 🗓️
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) January 16, 2023
✈️🇶🇦 #PSGQatarTour2023
⚽️🆚 #PSGRiyadhSeasonTeam - 19th January at 6pm (CET)
📺Watch the match: https://t.co/Hrst5wVQOM pic.twitter.com/C7oDr6ib4j