
लियोनल मेसी को साइन करना चाहता है सउदी अरब का क्लब अल हिलाल
क्या है खबर?
सउदी अरब के फुटबॉल क्लब अल हिलाल ने लियोनल मेसी को खरीदने में रुचि दिखाई है।
पिछले महीने ही हिलाल के चिर-प्रतिद्वंदी अल नासेर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को साइन किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेसी को 300 मिलियन यूरो (लगभग 2,633 करोड़ रूपये) प्रति सीजन का ऑफर दिया जा रहा है।
वहीं रोनाल्डो को नासेर ने 200 मिलियन यूरो (लगभग 1,756 करोड़ रूपये) प्रति सीजन में साइन किया है।
अपडेट
दोस्ताना मुकाबले में भिड़ सकते हैं मेसी और रोनाल्डो
मेसी फिलहाल सउदी अरब के टूरिज्म ब्रांड एंबेसडर हैं और यदि हिलाल उन्हें खरीदने में सफल रहा तो मेसी-रोनाल्डो की राइवलरी जारी रखी जा सकेगी।
वहीं मेसी का वर्तमान क्लब पेरिस सेंट जर्मेन 19 जनवरी को अल नासेर के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेलने वाला है। उम्मीद है कि इस मैच में मेसी और रोनाल्डो की भिड़ंत देखने को मिलेगी।
रोनाल्डो को नए क्लब के लिए ऑफिशियल डेब्यू करने के लिए 22 जनवरी तक इंतजार करना होगा।