फीफा 'मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर' के लिए शॉर्टलिस्ट हुए मेसी, रोनाल्डो समेत 11 खिलाड़ी
फीफा द्वारा हर साल दिए जाने वाले साल के बेस्ट फुटबॉलर के अवार्ड के लिए लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मोहम्मद सालाह को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा चेल्सी के लिए खेलने वाले न्गोलो कांटे और जॉर्जीनियो को भी इस लिस्ट में रखा गया है। अगले साल 17 जनवरी को घोषित होने वाले इस अवार्ड के लिए कुल 11 पुरुष खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
इन 11 खिलाड़ियों को किया गया है शॉर्टलिस्ट
करीम बेंजेमा (फ्रांस/रियल मैड्रिड), केविन डि ब्रूयना (बेल्जियम/मैनचेस्टर सिटी), क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल/युवेंटस/मैनचेस्टर यूनाइटेड), रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (पोलैंड/बायर्न म्यूनिख), लियोनल मेसी (अर्जेंटीना/FC बार्सिलोना/पेरिस सेंट जर्मेन), नेमार (ब्राजील/पेरिस सेंट जर्मेन), एर्लिंग हालैंड (नॉर्वे/बोरुशिया डॉर्टमंड), जॉर्जीनियो (इटली/चेल्सी), न्गोलो कांटे (फ्रांस/चेल्सी), किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस/पेरिस सेंट जर्मेन) और मोहम्मद सालाह (मिस्त्र/लिवरपूल)।
बेस्ट कोच के लिए इनको किया गया है शॉर्टलिस्ट
पिछले सीजन इंटर मिलान के साथ सेरी-ए का खिताब जीतने वाले एंटोनियो कोंटे को बेस्ट कोच अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके अलावा 2020 में चैंपियंस लीग का खिताब जीतने वाले हैंसी फ्लिक को लगातार दूसरी बार शॉर्टलिस्ट किया गया है। प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला, चेल्सी के थॉमस टुकेल, 2020 में यूरो जीतने वाली इटली के राबर्ट मैंसिनी, अर्जेंटीना के लियोनेल स्कालोनी और एटलेटिको मैड्रिड के डिएगो सिमओने भी इसका हिस्सा हैं।
पिछले साल मेसी-रोनाल्डो को पछाड़कर लेवांडोव्स्की बने थे विजेता
पिछले साल वर्चुअल इवेंट के तौर पर घोषित किए गए बेस्ट फीफा फुटबॉल अवार्ड्स में रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मात दी थी।लेवांडोव्स्की ने करियर में पहली बार 'फीफा मेंस फुटबॉलर आफ द ईयर' का अवार्ड हासिल किया था। लेवांडोव्स्की ने 2019-20 सीजन में बायर्न के लिए 47 मैचों में 55 गोल दागे थे। उन्होंने नेशनल टीम के लिए छह गोल दागे थे। लेवांडोव्स्की ने 2019-20 चैंपियन्स लीग खिताब भी बायर्न के साथ जीता था।
वोटिंग के आधार पर होती है विजेता की घोषणा
फीफा के 209 नेशनल एसोसिएशन के कप्तान और कोच के अलावा प्रत्येक देश का एक पत्रकार इस अवार्ड के लिए वोट करता है। नेशनल टीम का कप्तान खुद को वोट नहीं कर सकता है। प्रत्येक वोटर अपने टॉप-3 चुनता है, जिसमें पहले नंबर वाले खिलाड़ी को पांच अंक, दूसरे नंबर वाले को तीन और तीसरे नंबर वाले को एक अंक मिलता है। कुल वोट पड़ने के बाद गिनती होती है, जिसके आधार पर ही विजेता घोषित किया जाता है।