टॉटेन्हम छोड़ रहे हैं हैरी केन, इन क्लबों की रहेगी स्टार इंग्लिश खिलाड़ी पर नजर
टॉटेन्हम के लिए खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी हैरी केन इस समर अपना क्लब छोड़ने वाले हैं। केन ने खुलकर इस बारे में बोला है कि वह कहीं और जाकर खेलना चाहते हैं। वह बड़े से बड़े मैच खेलना और खिताब जीतना चाहते हैं। 27 साल के केन क्लब बदलने के लिए सही समय चुन रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन क्लबों पर जो केन को साइन कर सकते हैं।
टॉटेन्हम के लिए केन का करियर और इस सीजन का प्रदर्शन
टॉटेन्हम के लिए सभी प्रतियोगिताओं में मिलाकर खेले 335 मैचों में केन ने 220 गोल दागे हैं। प्रीमियर लीग के 244 मैचों में उन्होंने 165 गोल दागे हैं और 33 असिस्ट भी किए हैं। दो बार प्रीमियर लीग का गोल्डेन बूट जीत चुके केन तीसरी बार यह अवार्ड जीतने की रेस में हैं। वह मोहम्मद सालाह (22) के साथ सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। 2020-21 में केन ने सभी प्रतियोगिताओं में 32 गोल दागे हैं।
केन को साइन करने की सबसे बड़ी दावेदार है सिटी
इस समर केन को साइन करने के लिए मैनचेस्टर सिटी सबसे बड़ी दावेदार है। सर्जियो अगुएरो संभवतः बार्सिलोना जा रहे हैं और ऐसे में सिटी केन को उनके विकल्प के रूप में ला सकती है। गैरी नेविल के साथ हाल ही में बात करते हुए केन ने केविन डी ब्रूयना के साथ खेलने की इच्छा जाहिर की थी। केन के सिटी जाने के पीछे डी ब्रूयना और पेप गार्डियोला बड़ा कारण हो सकते हैं।
केन को लाने के लिए उत्सुक होगी मैड्रिड
केन को लाने के लिए जरूरी रकम इकट्ठा करने के लिए रियल मैड्रिड कुछ खिलाड़ियों को बेच सकती है। वे टॉटेन्हम को पैसे और खिलाड़ी दोनों दे सकते हैं। ईडन हजार्ड की चोट वाली समस्या और करीम बेंजेमा के लगातार करियर के अंतिम चरण में जाने के बीच रियल के लिए केन आदर्श खिलाड़ी हो सकते हैं। उन्हें केन और बेंजेमा को प्लेइंग इलेवन में फिट करने का रास्ता खोजना होगा।
केन को लाकर खुद को मजबूत कर सकती है यूनाइटेड
प्रीमियर लीग के इस सीजन में दूसरे स्थान पर रहने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड अगले सीजन सिटी को पछाड़ना जरूर चाहेगी। ओले गनर सोल्सकयार के अंडर टीम ने काफी सुधार किया है और वे इस सीजन की समाप्ति यूरोपा लीग जीतकर कर सकते हैं। यूनाइटेड ने कवानी के कॉन्ट्रैक्ट को जरूर बढ़ाया है, लेकिन केन का आना उन्हें काफी फायदा दे सकता है। यदि केन आते हैं तो टीम और मजबूत होगी।
चेल्सी को भी है केन की जरूरत
चेल्सी तीसरी प्रीमियर लीग क्लब है जो केन को अपने साथ जोड़ना चाहती है। ओलिविए जिरू और टैमी अब्राहम क्लब छोड़ने वाले हैं और चेल्सी को अच्छे स्ट्राइकर की जरूरत होगी। अपने पहले सीजन में टिमो वेर्नर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं और केन को लाकर क्लब अपनी आक्रमक फारवर्ड लाइन को और आक्रामक बना सकती है। पिछले सीजन चेल्सी ने खूब पैसे खर्च किए थे जो इस सीजन भी जारी रह सकता है।