
बैलन डे ऑर: आखिर क्यों यह प्रतिष्ठित अवार्ड डिज़र्व करते हैं लूका मॉड्रिच
क्या है खबर?
रियल मैड्रिड और क्रोएशिया के मिडफील्डर लूका मॉड्रिच ने लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़ते हुए बैलन डे ऑर का खिताब जीत लिया है।
लगभग एक दशक से ज्यादा समय के बाद पहली बार मेसी या रोनाल्डो के अलावा कियी अन्य खिलाड़ी ने यह प्रतिष्ठित अवार्ड जीता है।
रोनाल्डो इस सूची मे दूसरे नंबर पर रहे तो वहीं मेसी को पांचवा स्थान मिला।
पढ़ें आखिर क्यों मॉड्रिच 'बैलन डे ऑर' जीतना डिज़र्व करते हैं।
चैंपियन्स लीग
चैंपियन्स लीग जीते हैं मॉड्रिच
मॉड्रिच ने रियल मैड्रिड के साथ पिछले तीन सीजन से लगातार चैंपियन्स लीग खिताब जीता है, लेकिन पिछले सीजन का खिताब उनके लिए ज्यादा मायने रखता है।
पूर्व मैड्रिड कोच ज़िनेदिन ज़िदान के अंडर मॉड्रिच ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और उनके साथी खिलाड़ी इस बात का जिक्र काफी मौकों पर करते आए हैं।
मॉड्रिच क्लब के प्रति बेहद ईमानदार रहे हैं और पिछले सीजन के खिताब की वजह से वे बैलन डे ऑर डिज़र्व करते हैं।
गोल्डेन बॉल
वर्ल्ड कप के गोल्डेन बॉल विजेता
फीफा वर्ल्ड कप शुरु होने के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि जर्मनी, ब्राज़ील, इंग्लैंड और स्पेन जैसी धाकड़ टीमों की मौजूदगी के बावजूद क्रोएशिया फाइनल खेलेगी।
इतना ही नहीं टूर्नामेंट के गोल्डेन बॉल अवार्ड के लिए भी शायद ही किसी ने सोचा होगा कि लूका मॉड्रिच का नाम आएगा।
हालांकि मॉड्रिच ने अदभुत प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ अपनी कप्तानी में अपने देश को फाइनल तक पहुंचाया बल्कि गोल्डेन बॉल का अवार्ड भी अपने नाम किया था।
लूका मॉड्रिच
बैलन डे ऑर की सभी शर्तें पूरी करते हैं मॉड्रिच
बैलन डे ऑर के लिए खिलाड़ी का पूरे साल का प्रदर्शन, उसके द्वारा जीते गए व्यक्तिगत और टीम के साथ वाले खिताब और उसका करियर मुख्य बिंदु होते हैं।
मॉड्रिच ने 2018 में रियल मैड्रिड के लिए चैंपियन्स लीग, क्रोएशिया के लिए फीफा गोल्डेन बॉल अवार्ड जीता। इसके अलावा मॉड्रिच फीफा के 'प्लेयर ऑफ द ईयर' भी थे।
प्रदर्शन की बात की जाए तो मॉड्रिच ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 484 पास, 624 टच और 56 रिकवरी की थी।
मेसी और रोनाल्डो
अर्जेंटीना और पुर्तगाल का वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन
वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना और पुर्तगाल के खराब प्रदर्शन का फायदा भी मॉड्रिच को मिला।
यदि पुर्तगाल ने 2016 यूरो कप जैसा प्रदर्शन किया होता तो मॉड्रिच के पूर्व साथी खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस अवार्ड के प्रबल दावेदार होते।
दूसरी तरफ बार्सिलोना को कोपा डेल रे और ला-लीगा जिताने वाले मेसी ने 2018 में 45 गोल के साथ 20 असिस्ट भी किए थे।
हालांकि वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना का बाहर होना मेसी के लिए भारी साबित हो गया।
प्रदर्शन
मॉड्रिच का 2018 में प्रदर्शन
मॉड्रिच के लिए 2018 काफी शानदार रहा। भले ही उनके क्लब मैड्रिड ने ला-लीगा खिताब गंवा दिया लेकिन चैंपियन्स लीग की हैट्रिक पूरी कर ली।
मॉड्रिच ने 2018 में मैड्रिड के लिए 11 चैंपियन्स लीग मैच खेले जिसमें उन्होंने एक गोल दागा।
क्रोएशिया के लिए 2018 में सात वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले मॉड्रिच ने दो गोल और एक असिस्ट किया था।
इसके अलावा मॉड्रिच ने मैड्रिड के लिए 26 लीग मैचों में एक गोल और छह असिस्ट किए थे।