मेसी-रोनाल्डो को पछाड़कर फीफा 'मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर' बने लेवांडोव्स्की
क्या है खबर?
वर्चुअल इवेंट के तौर पर घोषित किए गए बेस्ट फीफा फुटबॉल अवार्ड्स में रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने लियोनस मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मात दे दी है।
पोलैंड और बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर लेवांडोव्स्की ने करियर में पहली बार 'फीफा मेंस फुटबॉलर आफ द ईयर' का अवार्ड हासिल किया है।
इंग्लैंड की महिला फुटबॉलर लूसी ब्रॉन्ज को 'विमेंस फुटबॉलर ऑफ द ईयर' चुना गया है।
आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को क्या अवार्ड मिला।
रेस
अवार्ड की रेस में पहले ही सबसे आगे थे लोवांडोव्स्की
लेवांडोव्स्की ने 2019-20 सीजन में बायर्न के लिए 47 मैचों में 55 गोल दागे थे। उन्होंने 2019 में नेशनल टीम के लिए 10 मैचों में छह गोल दागे थे।
लेवांडोव्स्की ने 2019-20 चैंपियन्स लीग खिताब भी बायर्न के साथ जीता था। 2019-20 सीजन में उन्होंने बुंदशलीगा और DFB पोकल खिताब भी अपने नाम किए थे।
टॉप-3 में शामिल मेसी और रोनाल्डो के मुकाबले लेवांडोव्स्की अवार्ड जीतने के कहीं बड़े हकदार दिख रहे थे।
2019-20
अदभुत रहा लेवांडोव्स्की के लिए यह साल
पहली बार अवार्ड हासिल करने वाले लेवांडोव्स्की ने चैंपियन्स लीग, बुंदशलीगा, DFB कप और सुपर कप जीता था।
इस दौरान वह लगातार तीसरे साल बुंदशलीगा में और लगातार चौथे साल DFB कप में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी रहे।
चैंपियन्स लीग में भी इस सीजन उन्होंने सबसे अधिक गोल दागे थे।
वह जर्मनी और UEFA के 'मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर' भी बने हैं। लोवांडोव्स्की का यह साल अदभुत गुजरा है।
अन्य अवार्ड
अन्य अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी
लिवरपूल के कोच यर्गन क्लौप्प को लगातार दूसरे साल 'बेस्ट फीफा मेंस कोच' का अवार्ड दिया गया।
उनके और बायर्न कोच हैंसी फ्लिक के बीच काफी नजदीकी टक्कर थी, लेकिन नेशनल टीम के कोचों के वोटिंग के आधार पर क्लौप्प ने बाजी मारी है।
बायर्न के गोलकीपर मैनुअल नोएर को लेव यासिन (बेस्ट गोलकीपर) अवार्ड दिया गया है।
टॉटेन्हम के ह्यूंग मिन सोन के गोल को पुस्कस (बेस्ट गोल) दिया गया है।
बेस्ट इलेवन
ये है फीफा द्वारा घोषित की गई बेस्ट इलेवन
फीफा ने इस दौरान साल की अपनी बेस्ट टीम भी घोषित की है जिसमें बायर्न म्यूनिख और लिवरपूल के खिलाड़ियों की भरमार है।।
गोलकीपर: अलिसन बेकर (लिवरपूल)।
डिफेंडर्स: ट्रेंट अलेक्जेंडर अर्नॉल्ड (लिवरपूल), अल्फोंसो डेविस (बायर्न म्यूनिख), सर्जियो रामोस (रियल मैड्रिड), वर्जिल वान डाइक (लिवरपूल)।
मिडफील्डर्स: थियागो अल्कंटारा (बायर्न म्यूनिख), केविन डी ब्रूयने (मैनचेस्टर सिटी), जोसुआ किमिच (बायर्न म्यूनिख)।
फारवर्ड: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (युवेंटस), रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (बायर्न म्यूनिख), लियोनल मेसी (बार्सिलोना)।