Page Loader
ला-लीगा: सीजन का अंतिम मुकाबला जीतकर एटलेटिको मैड्रिड ने अपने नाम किया खिताब

ला-लीगा: सीजन का अंतिम मुकाबला जीतकर एटलेटिको मैड्रिड ने अपने नाम किया खिताब

लेखन Neeraj Pandey
May 23, 2021
12:16 pm

क्या है खबर?

ला-लीगा के आखिरी गेमवीक में रियल वाल्डोलिड को 2-1 से हराते हुए एटलेटिको मैड्रिड ने अपना 11वां और पिछले सात साल में पहला खिताब जीता है। हाफ टाइम तक 1-0 से पीछे रहने वाली एटलेटिको ने दूसरे हाफ में दो गोल दागकर मुकाबला अपने नाम किया। रियल मैड्रिड ने भी विलरियाल के खिलाफ अपना मुकाबला जीता, लेकिन फिर भी वे दूसरे स्थान पर ही रह गए। मैड्रिड दो अंकों से खिताब जीतने से चूक गई।

लेखा-जोखा

इस तरह एटलेटिको ने हासिल की जीत

18वें मिनट में एटलेटिको के कॉर्नर पर ब्रेक हासिल करके ऑस्कर प्लानो ने वाल्डोलिड को बढ़त दिलाई थी। डे सूसा ने ऑस्कर को हॉफवे लाइन के करीब फ्री किया और फिर ऑस्कर ने जान ओब्लाक के खिलाफ वन ऑन वन पोजीशन में गोल दागा। यानिक करास्को की असिस्ट पर एटलेटिको को एंजेल कोरिया ने बराबरी दिलाई और लुईस सुआरेज ने गोल दागकर अपनी टीम को सबसे जरूरी जीत दिलाई।

एटलेटिको

एटलेटिको ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

एटलेटिको ने इस सीजन पहले हाफ में पिछड़ने के बाद अपने तीन मैच गंवाए थे। इस सीजन उन्होंने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद रियल मैड्रिड, लेवांटे और एथलेटिक क्लब के खिलाफ मैच गंवाया था। हालांकि, सीजन के सबसे अहम मुकाबले में उन्होंने इस क्रम को तोड़ा। इस सीजन कोरिया एटलेटिको के लिए 17 गोल में शामिल रहे हैं जिसमें नौ गोल और आठ असिस्ट हैं। मैड्रिड में छह सीजन में उनका यह बेस्ट प्रदर्शन है।

जानकारी

सुआरेज ने इस सीजन किए 21 गोल

सुआरेज ने एटलेटिको के लिए इस सीजन 21 गोल दागे। पिछली बार बार्सिलोना के साथ 2018-19 में जब उन्होंने ला-लीगा जीता था तब भी उन्होंने 21 गोल दागे थे। सुआरेज ला-लीगा में अब तक 168 गोल दाग चुके हैं।

सीजन

शानदार रहा एटलेटिको के लिए सीजन

38 मैचों में 86 अंक हासिल करने वाली एटलेटिको ने इस सीजन का समापन शानदार तरीके से किया। इस सीजन उन्होंने 26 जीत, आठ ड्रॉ और केवल चार हार का सामना किया। इस सीजन का खिताब जीतने के लिए उन्हें सीजन के अंतिम मैच में जीत और तीन अंकों की जरूरत थी। इस सीजन उन्होंने दूसरे सबसे अधिक 67 गोल दागे और सबसे कम 25 गोल ही खाए।

डिएगो सिमओने

एटलेटिको के मैनेजर सिमओने ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

डिएगो सिमओने के अंडर एटलेटिको ने अपना दूसरा ला-लीगा खिताब जीता है। इससे पहले 2013-14 में क्लब ने खिताब पर कब्जा जमाया था। गौरतलब है कि दोनों ही बार उन्होंने खिताब अंतिम गेमवीक में जीता है। Opta के मुताबिक सिमओने ने दो खिताब जीतने के लिए पूर्व एटलेटिको मैनेजर्स रिकार्डो जमोरा और हेलेनियो हरेरा के पदचिन्हों का पालन किया है। अर्जेंटीना के सिमओने क्लब के साथ आठ खिताब जीत चुके हैं।