कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का इलाज कराएंगे रोनाल्डो, अपने होटलों को अस्पताल में बदलेंगे
क्या है खबर?
मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल स्थित अपने होटलों को अस्थायी तौर पर अस्पताल में बदलने का फैसला किया है ताकि कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित लोगों के इलाज में मदद की जा सके।
स्पेन के अखबार मारका और जुवेंट्स की वेबसाइट ने इस बात की पुष्टि की है। दोनों ने लिखा है कि कोरोना संक्रमित लोगों की मदद के लिए रोनाल्डो के होटलों को मेडिकल सेंटर में बदला जाएगा।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
सराहनीय पहल
डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का खर्च भी खुद वहन करेंगे रोनाल्डो
मारका ने लिखा है कि रोनाल्डो ने न सिर्फ अपने होटलों को अस्थायी तौर पर अस्पताल में बदलने का फैसला किया है बल्कि वहां सेवा देने वाले डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का खर्च भी वह खुद वहन करेंगे।
यहां इलाज कराने वाले लोगों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
गौरतलब है कि रोनाल्डो कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर चिंता जता चुके हैं। उन्होंने इससे बचने के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की थी।
पोस्ट
रोनाल्डो ने कोरोना वायरस को लेकर जताई थी चिंता
रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा कि वो एक इंसान के नाते कोरोना वायरस को लेकर चिंतित हैं। किसी की जान बचाना सबसे जरूरी होता है।
उन्होंने लिखा, 'मैं उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने को खोया है। मैं अपने टीममेट डेनियल रूगनी जैसे उन लोगों के साथ खड़ा हूं जो इस वायरस से लड़ रहे हैं। स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान खतरे में डालकर दूसरों की मदद कर रहे हैं।'
जानकारी
एकांत में रह रहे रोनाल्डो
अपने टीममेट डेनियल के संक्रमित पाए जाने के बाद से रोनाल्डो ने खुद को एकांत में रखा है। उनके अलावा डेनियल के संपर्क में आए दूसरे खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ ने भी खुद को अलग रखा है ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।
सराहनीय पहल
NBA खिलाड़ी करेंगे कर्मचारियों की मदद
इसी बीच ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के कई खिलाड़ियों ने एरिना में काम करने वाले और उनकी टीमों की हौसला-अफजाई करने वाले कर्मचारियों की मदद करने का फैसला किया है।
इन खिलाड़ियों में केविन लव, जियोन विलियमसन, ब्लेक ग्रिफिन और जियानिस एंटेटोकोनंपो आदि शामिल हैं। इन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी।
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण NBA का सीजन रद्द कर दिया गया था।
कोरोना वायरस
कई स्पोर्ट्स इवेंट हुए रद्द
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ यह वायरस 140 से ज्यादा देशों में फैल चुका है और लगभग 1.5 लाख लोग इससे संक्रमित हैं, जबकि 5,000 से ज्यादा लोग इसके कारण जान गंवा चुके हैं।
एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलने वाले इस वायरस को रोकने के लिए लिए NBA, WTA, ATP, कई फुटबॉल लीग और इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) जैसे कई स्पोर्ट्स इवेंट या तो रद्द हो चुके हैं या स्थगित कर दिए गए हैं।