यूरोपियन गोल्डेन बूट: टॉप-5 गोलस्कोरर की लिस्ट में कहां हैं मेसी और रोनाल्डो?
FC बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी सुपरस्टार लियोनल मेसी ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले सीजन उन्होंने 34 ला-लीगा मैचों में 36 गोल दागे थे और रिकॉर्ड छठी बार यूरोपियन गोल्डेन बूट का अवार्ड अपने नाम किया था। इस सीजन अब तक की गोलस्कोरिंग देखें तो मेसी इस अवार्ड को हासिल करने के लिए काफी पीछे चल रहे हैं। एक नजर डालते हैं टॉप-5 यूरोपियन गोलस्कोरर्स पर।
नंबर एक पर चल रहा है लाजियो सुपरस्टार
सेरी-ए क्लब लाजियो के लिए खेलने वाले इटली के फारवर्ड खिलाड़ी सिरो इम्मोबाइल यूरोपियन गोल्डेन बूट की रेस में नंबर एक पर चल रहे हैं। इम्मोबाइल ने सेरी-ए के 25 मैचों में 27 गोल दागे हैं और 54 प्वाइंट्स के साथ वह पहले नंबर पर चल रहे हैं। उनके लिए यह सीजन बेहद शानदार जा रहा है और वह छह असिस्ट भी कर चुके हैं। लाजियो पहले स्थान पर मौजूद युवेंटस से एक प्वाइंट ही पीछे है।
रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं बायर्न स्टार
बुंदशलीगा क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले 31 वर्षीय पोलैंड के सुुपरस्टार रॉबर्ट लेवांडोव्स्की लगातार गोल दागते ही जा रहे हैं। इस सीजन रॉबर्ट अब तक 23 बुंदशलीगा मुकाबलों में 25 गोल दाग चुके हैं और 50 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। रॉबर्ट की टीम बायर्न फिलहाल 49 प्वाइंट्स के साथ बुंदशलीगा में पहले स्थान पर चल रही है, लेकिन आरबी लाइपजिग उनसे केवल एक प्वाइंट ही पीछे है।
तीसरे स्थान पर हैं रोनाल्डो
युवेंट्स के लिए खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 21 मैचों में 21 गोल दागे हैं और 42 प्वाइंट्स के साथ वह तीसरे स्थान पर हैं। आरबी साल्जबर्ग के लिए 16 और बोरुशिया डॉर्टमंड के लिए नौ गोल दागने वाले एर्लिंग हॉलैंड के पास भी 42 प्वाइंट्स हैं। हालैंड के साल्जबर्ग के गोल्स को 1.5 प्वाइंट और डॉर्टमंड के गोल्स को 2 प्वाइंट्स मिले हैं। लाइपजिग के टिमो वेर्नर ने भी 21 गोल करके 42 प्वाइंट हासिल किए हैं।
फिलहाल छठे स्थान पर चल रहे हैं मेसी
बार्सिलोना सुपरस्टार लियोनल मेसी के लिए यह सीजन मिला-जुला रहा है। सीजन के शुरुआती मैच मिस करने वाले मेसी ने इस सीजन 20 मैचों में 18 गोल दागे हैं। 36 प्वाइंट्स के साथ मेसी फिलहाल छठे नंबर पर चल रहे हैं, लेकिन वह लगातार चौथी बार यूरोपियन गोल्डेन बूट को जीतने की कोशिश जरूर करेंगे। मेसी की टीम 55 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है और उनके पास रियल मैड्रिड (53) पर दो प्वाइंट्स की बढ़त है।
इस खबर को शेयर करें