Page Loader
2020-21 सीजन में ये बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं लियोनल मेसी

2020-21 सीजन में ये बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं लियोनल मेसी

लेखन Neeraj Pandey
Sep 06, 2020
09:00 pm

क्या है खबर?

क्लब छोड़ने की बात कहने के बाद आखिरकार लियोनल मेसी ने 2020-21 सीजन FC बार्सिलोना के साथ खेलने के लिए रजामंदी दे दी है। मेसी और बार्सिलोना के बीच एक हफ्ते तक खूब ड्रामा चला, लेकिन बाद में मेसी ने क्लब के साथ रुकने का फैसला किया। पिछले सीजन वह अपने क्लब के लिए सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी रहे थे। एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें मेसी 2020-21 सीजन में तोड़ सकते हैं।

रिकॉर्ड्स

इन रिकॉर्ड्स को बनाने के करीब हैं मेसी

मेसी ने क्लब के साथ लंबा समय बिताया है और सभी प्रतियोगिताओं में मिलाकर उनके लिए सबसे अधिक 634 गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं। वह 650 गोल दागने वाला इकलौता खिलाड़ी बनने से केवल 16 गोल दूर हैं। ला-लीगा में उन्होंने बार्सिलोना के लिए अब तक 444 गोल दागे हैं और 450 गोल पूरे करने के लिए उन्हें केवल छह गोल की जरूरत है। वह पहले से ही लीग में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं।

जानकारी

500 लीग अपिएरेंस पूरे करने वाले हैं मेसी

मेसी ने ला-लीगा में बार्सिलोना के लिए ला-लीगा में 485 अपिएरेंस किए हैं। वह 500 लीग अपिएरेंस करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बनने वाले हैं। सभी प्रतियोगिताओं में वह बार्सिलोना के लिए 750 अपिएरेंस करने से केवल 19 मैच दूर हैं।

चैंपियन्स लीग

चैंपियन्स लीग में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं मेसी

मेसी ने चैंपियन्स लीग में अब तक बार्सिलोना के लिए 143 अपिएरेंस किए हैं। चैंपियन्स लीग में 150 मैच पूरे करने के लिए उन्हें सात मैच और खेलने हैं। वह चैंपियन्स लीग में दूसरे सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं। मेसी ने क्लब लेवल पर पिछले 14 सीजन में लगातार 15 से ज्यादा गोल दागे हैं। वह लगातार 15 सीजन में 15 से ज्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड बना सकते हैं।

जानकारी

ला-लीगा में 200 असिस्ट पूरे कर सकते हैं मेसी

मेसी ने अब तक ला-लीगा में 183 असिस्ट किए हैं। पिछले सीजन उन्होंने जावी के एक सीजन में सबसे अधिक 21 असिस्ट करने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। स्पैनिश लीग में 200 असिस्ट पूरे करने के लिए उन्हें 17 असिस्ट की जरूरत है।