भारत बनाम न्यूजीलैंड: पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए चोटिल केएल राहुल, सूर्यकुमार टीम में शामिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से होनी है, इससे ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान जारी करके यह जानकारी दी है। इस खबर पर पूरी नजर डालते हैं।
बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिचाव के कारण बाहर हुए राहुल- BCCI
राहुल अब बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में दक्षिण अफ्रीका दौरे को ध्यान में रखते हुए रिहैब करेंगे। BCCI ने अपने बयान में कहा, "भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिचाव के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी के लिए रिहैब करेंगे। राहुल की जगह पर सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है।"
सूर्यकुमार का शानदार रहा है फर्स्ट क्लास करियर
सूर्यकुमार यादव ने घरेलू स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 77 फर्स्ट-क्लास मैचों में 44 की औसत से 5,326 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 2010 में ही मुंबई के लिए अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था। वहीं सूर्यकुमार ने अब तक तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक 62 की औसत से 124 रन बना लिए हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार ने 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 244 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड दौरे पर भी गए थे सूर्यकुमार
सीमित अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक प्रभावित करने वाले सूर्यकुमार को इस साल के इंग्लैंड दौरे के बीच में ही इंग्लैंड भेजा गया था। वह टेस्ट टीम में शामिल किए गए थे, लेकिन उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका था। ऐसा भी कहा जा रहा है कि चयनकर्ताओं को टेस्ट टीम में मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाज की जरूरत है और इस मामले में सूर्यकुमार फिट बैठते हैं।
मयंक और शुभमन कर सकते हैं पारी की शुरुआत
राहुल का टेस्ट सीरीज से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे थे। वह रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते थे। ऐसे में पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
भारत की टेस्ट टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।