
इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर रहे मेसी, रोनाल्डो को छोड़ा पीछे
क्या है खबर?
FC बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी सुपरस्टार लियोनल मेसी हाल ही में क्लब छोड़ने की कोशिश कर रहे थे।
हालांकि, उन्हें क्लब छोड़ने की अनुमति नहीं मिली और वह इस सीजन भी बार्सिलोना के लिए खेलते नजर आएंगे।
इसके बावजूद मेसी इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर रहे और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद दूसरे अरबपति फुटबॉलर बन गए हैं।
इस लिस्ट में रोनाल्डो दूसरे नंबर पर रहे।
मेसी की कमाई
मेसी ने इस साल कमाए नौ अरब से ज्यादा रूपये
फोर्ब्स द्वारा बनाई गई लिस्ट के मुताबिक मेसी ने इस साल कुल 126 मिलियन डॉलर (लगभग नौ अरब 26 करोड़ रूपये) की कमाई की है।
इसमें से 92 मिलियन डॉलर (लगभग छह अरब 76 करोड़ रूपये) उन्होंने सैलरी के रूप में कमाए तो वहीं 34 मिलियन डॉलर (दो अरब 50 करोड़ रूपये) विज्ञापनों से हासिल किए।
वह इस साल के सबसे अधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर रहे।
रोनाल्डो
रोनाल्डो ने कमाए साढ़े आठ अरब से ज्यादा रूपये
युवेंटस के लिए खेलने वाले रोनाल्डो ने इस साल 117 मिलियन डॉलर (लगभग आठ अरब 60 करोड़ रूपये) की कमाई की और दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर रहे।
पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार नेमार 96 मिलियन डॉलर (लगभग सात अरब छह करोड़ रूपये) की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं।
किलियन एम्बाप्पे ने 42 मिलियन डॉलर (लगभग तीन अरब नौ करोड़ रूपये) की कमाई की है।
पिछला सीजन
ऐसा रहा मेसी का 2019-20 सीजन
2019-20 सीजन मेसी के लिए काफी बुरा रहा क्योंकि वह 2007-08 के बाद पहली बार किसी सीजन में एक भी खिताब नहीं जीत सके।
चैंपियन्स लीग, सुपरकोपा और कोपा डेल रे में भी टीम खिताब के करीब नहीं पहुंच सकी तो वहीं उन्होंने ला-लीगा खिताब जीतने का मौका हाथ से जाने दिया था।
मेसी ने 44 मैचों में कुल 31 गोल दागे थे जिसमें से 25 ला-लीगा में आए थे।
मामला
क्लब छोड़ने की कोशिश कर रहे थे मेसी
पिछले महीने की 26 तारीख को मेसी ने कहा था कि वह क्लब छोड़ना चाहते हैं और फिर वह टीम के साथ मेडिकल टेस्ट में भी नहीं पहुंचे थे।
इस बात की चर्चा काफी तेज थी कि मेसी फ्री में क्लब छोड़ना चाहते हैं और मैनचेस्टर सिटी उन्हें साइन करने के काफी करीब है।
हालांकि, 10 दिनों के भीतर ही मेसी ने अपना निर्णय बदला और टीम के साथ ट्रेनिंग पर लौट आए हैं।