FIFA 19: फीफा अल्टीमेट टीम के लिए 3,000 कॉइन से कम में उपलब्ध डिफेंडर्स
फुटबॉल में एक कहावत मशहूर है कि अटैक आपको मैच जिताता है, लेकिन डिफेंस की बदौलत आप खिताब जीतते हैं। फीफा 19 अल्टीमेट टीम (FUT 19) में ज्यादातर लोग अपने सारे कॉइन अटैकिंग खिलाड़ी खरीदने में ही खर्च कर देते हैं। डिफेंस में खिलाड़ी लाने के लिए कई बार लोगों के पास कॉइन नहीं होते या फिर काफी कम होते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं फीफा 19 में मौजूद 3,000 से भी कम दाम वाले डिफेंडर्स के नाम।
एरिक बायी
भले ही बायी मैनचेस्टर यूनाइटेड में होज़े मोरीनियो के पसंदीदा नहीं हैं, लेकिन FUT 19 टीम में वे शानदार डिफेंडर्स में से एक हैं। बायी की कीमत फीफा गेम में 15,000 कॉइन थी, लेकिन फिलहाल उनकी कीमत घटकर 1,700 कॉइन हो गई है। अपनी स्पीड की वजह से बायी अन्य डिफेंडर्स से ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं साथ ही उनकी रेटिंग भी अच्छी है। बायी की डिफेंडिंग और शारीरिक मजबूती भी उनके दाम के हिसाब से काफी बेहतरीन है।
एलेक्जेंडर कोलारोव
पूर्व मैनचेस्टर सिटी स्टार फीफा 19 में अपनी स्पीड से मात खाते हैं, लेकिन तकनीक और डिफेंस में उसकी भरपाई भी कर देते हैं। सर्बिया के खिलाड़ी कोलारोव फ्री-किक लेने के लिए शानदार विकल्प हैं और उनका शॉट पावर 91 है। 6 फीट 2 इंच लंबे फुलबैक खिलाड़ी से आप डिफेंस में भी अपेक्षा रख सकते हैं। कोलारोव हेडर्स जीत सकते हैं साथ ही हेडर वाले गोल भी दाग सकते हैं। कोलारोव की कीमत मात्र 2,200 कॉइन है।
जीसन मुरिल्लो
एंकर केमेस्ट्री लागू होने की वजह से मुरिल्लो की स्ट्रेंथ 85 और उछलने की क्षमता अधिकतम 99 तक जा सकती है। वहीं मुरिल्लो की आक्रामकता अधिकतम 98 तक जा सकती है और इन सब वजहों से वो FUT के सबसे किफायती फिजिकल डिफेंडर हैं। आपको पता होना चाहिए कि मुरिल्लो कोलंबियन हैं तो उनकी केमेस्ट्री का पूरा उपयोग करने के लिए बैक-लाइन ला-लीगा वाली होनी चाहिए। मुरिल्लो को अपनी टीम में फिट कर लेना आपके लिए सुखद साबित होगा।
सिमे वर्साल्को
सेरी-ए में FUT 19 में जोऊ कैंसेलो को उनकी अदभुत तेजी की वजह से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इंटर मिलान के वर्साल्को के पास उतनी तेजी तो नहीं है, लेकिन विपक्षी टीम के अटैक को रोकने में वे काफी कारगर हैं। एंकर केमेस्ट्री की वजह से क्रोएशियन खिलाड़ी की स्पीड 81 से 86 हो जाती है साथ ही उनके उछलने की क्षमता भी अधिकतम 95 तक पहुंच जाती है। वर्साल्को हवाई गेंद जीतने में सक्षम हैं।
नाचो फर्नांडेज़
फीफा 18 में नाचो को 2 इन-फॉर्म कार्ड मिले थे; जिससे उनकी क्षमता काफी ज्यादा बढ़ गई थी, लेकिन इस सीजन उन्हें कोई भी इन-फॉर्म कार्ड नहीं मिला है। हालांकि अपने रेगुलर गोल्डेन कार्ड में भी नाचो ला-लीगा बेस्ड अल्टीमेट टीम के लिए बेस्ट सेंटर बैक साबित हो सकते हैं। नाचो की पासिंग 80 है साथ ही उनकी टैकल करने की क्षमता और हवाई गेंद हासिल करने की क्षमता भी शानदार है। नाचो की डिफेंडिंग अधिकतम 90 तक जाती है।