भारतीय टीम को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए ये 2 खिलाड़ी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है।
चोट के कारण रिंकू सिंह दूसरे और तीसरे मैच और नितीश रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इन दोनों की जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को मौका मिला है।
रिंकू दूसरे और तीसरे टी-20 से बाहर हुए हैं। सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।
चोट
कैसे लगी रिंकू और नितीश को चोट?
दूसरे टी-20 मैच के लिए हुए अभ्यास में नितीश चोटिल हो गए। चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन की चोट लगी। नितीश बेंगलुरू स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रहेंगे।
रिंकू सीरीज के पहले टी-20 में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हो गई थी। उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
BCCI की मेडिकल टीम उन पर निगरानी रख रही है।
वापसी
शिवम और रमनदीप के आंकड़ों पर एक नजर
शिवम ने भारत के लिए अब तक 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 24 पारियों में 29.86 की औसत और 134.93 की स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63* रन रहा है। रमनदीप ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और 250 की स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाए हैं।
ये दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे।
टीम
ऐसी है भारत की नई टीम
इस सीरीज के लिए अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है भारत की नई टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह (दूसरे और तीसरे टी-20 से बाहर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे और रमनदीप सिंह।
जीत
पहले टी-20 में ऐसे मिली थी भारतीय टीम को जीत
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की थी।
ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए मैच में इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने अभिषेक के अर्धशतक (79) की बदौलत 13वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।
भारत से वरुण ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे।