LOADING...
भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
भारतीय टीम को शानदार जीत मिली (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स

Jan 25, 2025
10:38 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दूसरे टी-20 मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में उसने 2-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 165/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम ने 19.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी (72*) खेली। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।

लेखा-जोखा

मैच का लेखा-जोखा 

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और एक समय 77 रन तक इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज पवेलियन में थे। जोस बटलर (45) और ब्रायडन कार्स (31) की पारियों के दम पर टीम ने अच्छा स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन तिलक (72*) ने आखिरी तक संघर्ष किया और टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड के लिए कार्स ने 3 विकेट लिए।

रिकॉर्ड

बटलर ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम 

अपनी 45 रनों की पारी के दौरान बटलर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह इस प्रारूप में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के निकोलस पूरन का रिकॉर्ड तोड़ा है। बटलर ने भारत के खिलाफ 611 रन बनाए हैं। पूरन के बल्ले से 592 रन निकले हैं। इंग्लैंड के कप्तान ने अपनी इस पारी के दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3,500 रन भी पूरे कर लिए।

Advertisement

इंग्लैंड

ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने बटलर 

बटलर ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के लगाए। अब उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 151 छक्के हो गए हैं। वह इंग्लैंड के लिए इस प्रारूप में 150 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विश्व क्रिकेट में उनसे आगे अब सिर्फ रोहित शर्मा (205), मार्टिन गुप्टिल (173) और UAE क्रिकेट टीम के मोहम्मद वसीम (158) हैं। पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बटलर ने शानदार अर्धशतकीय पारी (68) खेली थी।

Advertisement

अर्धशतक

तिलक की मैच जिताऊ पारी 

तिलक ने 55 गेंदों का सामना किया और 72 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 130.91 की रही। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाया है। यह खिलाड़ी आखिरी तक डटा रहा और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां निभाते हुए जीत दिलाई। तिलक ने पिछली 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 72*, 19*, 120*, 107* और 20 के स्कोर बनाए हैं।

जानकारी

गेंदबाजों का कमाल 

भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या,वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिले। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

Advertisement