शिवम दुबे इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने ऑलराउंडर शिवम दुबे को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के शेष मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है।
उनके राजकोट में भारतीय टीम से जुड़ने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुबे को नीतीश कुमार रेड्डी की चोट को देखते हुए टीम में जगह दी गई है।
आइए दुबे के आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।
रिपोर्ट
चोट से नहीं उबर पाए हैं रेड्डी
इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार, पहले मैच में चोटिल हुए रेड्डी अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में उनकी जगह दुबे को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है।
बता दें कि दुबे ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
वह मैच की दोनों पारियों में खाता भी नहीं खोल पाए और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शन
कैसा रहा है दुबे का टी-20 करियर?
पिछले साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट टीम में आने के बाद से दुबे ने टी-20 में लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने 33 मैचों में 29.86 की औसत और 134.93 की स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए हैं। जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार 2 नाबाद अर्धशतक और वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित टी-20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत में भी उनका अहम योगदान रहा है।
इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 63 रन रहा है।