Page Loader
श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अपना पहला अर्धशतक लगाया, जानिए आंकड़े
अय्यर ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अपना पहला अर्धशतक लगाया, जानिए आंकड़े

Feb 06, 2025
07:40 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मध्यक्रम के बल्लेबाज ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 59 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का 19वां और इंग्लैंड के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा। इस बीच उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर 94 रन की साझेदारी भी निभाई। आइए अय्यर की पारी और उनके वनडे प्रारूप के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

पारी 

जोरदार रही अय्यर की पारी 

जीत के लिए मिले 249 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने जब 19 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब अय्यर क्रीज पर आए। उन्होंने विकेटों के दबाव को दरकिनार करते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और जोफ्रा आर्चर के एक ओवर में लगातार 2 छक्के भी लगाए। तेज रन गति से बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 36 गेंदों पर 59 रन (छक्के- 9, चौके-2) बनाकर आउट हुए।

आंकड़े 

इंग्लैंड के खिलाफ पहला अर्धशतक

यह अय्यर का इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध 50 ओवर प्रारूप में पहली अर्धशतकीय पारी है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 3 वनडे पारियों में 23.00 की औसत के साथ कुल 69 रन बनाए हैं। यह भारत में खेलते हुए अय्यर के बल्ले से निकलने वाली 10वीं अर्धशतकीय पारी रही। उन्होंने घर पर खेलते हुए 32 वनडे पारियां खेली हैं, जिसमें 56.26 की औसत के साथ 1,463 रन बनाए हैं।