Page Loader
तिलक वर्मा ICC की बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे, वरुण चक्रवर्ती को बड़ा फायदा 
तिलक वर्मा को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

तिलक वर्मा ICC की बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे, वरुण चक्रवर्ती को बड़ा फायदा 

Jan 29, 2025
05:26 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम की युवा सनसनी तिलक वर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार कमाल करते आ रहे हैं। अब उनको इस शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में यह खिलाड़ी दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में तिलक ने 72 रन बनाए थे। स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती भी शीर्ष-10 गेंदबाजों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

स्थिति

अन्य बल्लेबाजों की क्या है स्थिति?

तिलक 832 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट की जगह ली है। सॉल्ट भारत के खिलाफ सीरीज में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वह 782 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। चौथे स्थान पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव 763 अंकों के साथ मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड 855 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।

गेंदबाज

वरुण चक्रवर्ती को हुआ बड़ा फायदा, आदिल राशिद पहले स्थान पर पहुंचे 

आदिल राशिद एक बार फिर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बने हैं। उनके 718 अंक हैं। राशिद ने वेस्टइंडीज के अकील होसैन को पीछे छोड़ा है। वह 707 अंकों के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वरुण को 25 पायदान का फायदा हुआ है और वह 679 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जोफ्रा आर्चर को 13 पायदान का फायदा हुआ है। वह छठे स्थान पर आ गए हैं।

5 विकेट

ऐसा रहा है गेंदबाजों का प्रदर्शन 

वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और 8.50 की उम्दा औसत और 7.08 की इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/24 का रहा है। राशिद ने इस सीरीज में 18.66 की औसत और 5.60 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट अपने नाम किए हैं। आर्चर ने 22.80 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किए हैं।

जीत

भारत को दूसरे टी-20 में दिला दी थी जीत 

तिलक ने दूसरे टी-20 मुकाबले में 55 गेंदों का सामना किया और 72 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 130.91 की रही। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पहला अर्धशतक लगाया था। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम यह मुकाबला हार जाएगी, लेकिन तिलक ने अकेले अपने दम पर मैच आखिरी तक ले गए और टीम को जीत दिला दी थी।