
हर्षित राणा तीनों प्रारूप में अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से हर्षित राणा ने इस प्रारूप में अपना डेब्यू किया।
उन्होंने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए और इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 248 रन बनाए।
इसके साथ ही हर्षित तीनों प्रारूप में अपने डेब्यू मैच में कम से कम 3 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही हर्षित राणा की गेंदबाजी
अपनी गति से प्रभावित करने वाले हर्षित शुरुआत में कुछ महंगे साबित हुए। उनके एक ओवर में फिल सॉल्ट ने 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए।
इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए एक के बाद एक विकेट चटकाए।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 7 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 7.60 की इकॉनमी रेट से 53 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
उन्होंने बेन डकेट, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन के रूप में उपयोगी विकेट लिए।
डेब्यू
ऐसा रहा था हर्षित का टेस्ट और टी-20 डेब्यू
हर्षित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 48 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे।
इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 69 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की थी और भारत ने वो मैच 295 रन से जीता था।
हर्षित ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में पुणे में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 33 रन देकर 3 विकेट लिए थे।