रणजी ट्रॉफी 2024-25: सर्विसेज ने ओडिशा के खिलाफ रचा इतिहास, सफलतापूर्वक हासिल किया दूसरा सर्वोच्च स्कोर
क्या है खबर?
सर्विसेज क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी में दूसरा सबसे बड़ा सफल लक्ष्य हासिल करके इतिहास रच दिया है।
कटक में खेले गए मैच में सर्विसेज ने ओडिशा क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत के लिए मिले 376 रन के विशाल लक्ष्य को बिना विकेट खोए हासिल किया।
दिलचस्प रूप से अपने आखिरी लीग मैच के दौरान सर्विसेज ने ये ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
आइए इस मैच के बारे में जानते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती सर्विसेज की टीम
ओडिशा ने अपनी पहली पारी में राजेश मोहंती के अर्धशतक (60) की मदद से 180 रन बनाए।
जवाब में सर्विसेज ने 199 रन बनाए।
पहली पारी के आधार पर 19 रन से पिछड़ने वाली सर्विसेज की टीम ने 394 रन बनाए।
आखिर में जीत के लिए मिले 376 रन के लक्ष्य को सर्विसेज ने 85.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। सर्विसेज से सूरज वशिष्ठ (154*) और शुभम रोहिल्ला (209*) ने बड़ी पारियां खेलीं।
रिकॉर्ड
रेलवे के नाम पर दर्ज है सबसे बड़े लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड
रणजी ट्रॉफी के इतिहास में रेलवे क्रिकेट टीम के नाम सबसे सफल लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
पिछले संस्करण में अगरतला के एमबीबी स्टेडियम में त्रिपुरा के खिलाफ 378 रनों के लक्ष्य को रेलवे ने हासिल किया था।
उस जीत में प्रथम सिंह की अहम भूमिका रही थी, जिन्होंने नाबाद 169* रन बनाए थे। उनके अलावा मोहम्मद सैफ ने 106 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया था। वहीं अरिंदम घोष ने 40 रनों की शानदार पारी खेली।
रिकॉर्ड
सर्विसेज ने हासिल की ये उपलब्धि
रोहिल्ला ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 270 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 209 रन बनाए।
अपनी इस बड़ी पारी में उन्होंने 30 चौके लगाए।
सर्विसेज के सलामी बल्लेबाज वशिष्ठ ने 246 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 154 रन बनाए। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का पहला शतक रहा।
इस सलामी जोड़ी की मदद से सर्विसेज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बिना विकेट खोए चौथी पारी का सर्वोच्च स्कोर बनाया।
तालिका
जीत के बावजूद नॉकआउट में पहुंचने में असफल रही सर्विसेज की टीम
इस जीत से सर्विसेज को बोनस अंक मिला है, जिससे वे एलीट ग्रुप-A की तालिका में ओडिशा से आगे निकल गए हैं।
सर्विसेज की टीम 23 अंकों के साथ अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ओडिशा 17 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। हालांकि, दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहीं हैं।
जम्मू-कश्मीर (35 अंक) और मुंबई (29 अंक) ने इस ग्रुप से नॉकआउट स्थान हासिल किया।