अंडर-19 टी-20 विश्व कप 2025: भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिलाओं के अंडर-19 टी-20 विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम किया।
कुआलालंपुर में खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर के बाद सभी विकेट खोकर 82 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम ने गोंगाडी त्रिशा की पारी (44*) की मदद से एक विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच के बारे में जानते हैं।
लेखा-जोखा
भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीता फाइनल मैच
भारतीय गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बीच दक्षिण अफ्रीका ने 44 रन के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए।
इसके बाद भी प्रोटियाज टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत से त्रिशा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
जवाब में जीत के लिए मिले 83 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में हासिल किया। भारत से जी कमलिनी (8) आउट होने वाली इकलौती बल्लेबाज रही।
गोंगाडी त्रिशा
गोंगाडी त्रिशा ने दिखाया जबरदस्त ऑलराउंड खेल
दाएं हाथ की लेग ब्रेक गेंदबाज त्रिशा ने अपने 4 ओवर के कोटे में 16 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। उन्होंने विपक्षी कप्तान कायला रेनेक समेत मध्यक्रम के उपयोगी विकेट चटकाए।
इसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने भारत की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
सानिका चालके ने नाबाद 26 रन बनाए।
सफर
भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए जीता खिताब
भारतीय टीम ने तक इस टूर्नामेंट में अपने शुरुआती 5 मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
इसके बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त दी थी।
भारतीय टीम लगातार दूसरा महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप खिताब जीतने में सफल हुई है।
इससे पहले शफाली वर्मा के नेतृत्व में भारत ने पिछला खिताब जीता था।
दक्षिण अफ्रीका
ऐसा रहा दक्षिण अफ्रीकी टीम का सफर
सुपर-6 ग्रुप-2 में दक्षिण अफ्रीका ने अपने शुरुआती 3 मैचों में जीत दर्ज करके जोरदार शुरुआत की थी।
इसके बाद अमेरिका के खिलाफ अगला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए प्रोटियाज टीम ने अंतिम-4 टीमों में अपना स्थान सुनिश्चित किया था।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराया था।
त्रिशा
'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुनी गई त्रिशा
त्रिशा ने इस संस्करण में 7 पारियों में 77.25 की औसत और 147.14 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 309 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा।
वह इस टूर्नामेंट में 300 से अधिक रन बनाने वाली इकलौती बल्लेबाज रही।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उंन्होने 4 पारियों में 6.42 की औसत के साथ 7 विकेट चटकाए।
इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।