भारत बनाम आयरलैंड: प्रतिका रावल ने वनडे में अपना पहला शतक लगाया, ये बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़ा है।
यह उनके वनडे करियर का पहला शतक (154) रहा। उन्होंने 100 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
इस बीच उन्होंने स्मृति मंधाना (135) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी भी की।
इस बीच रावल की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पारी
शानदार रही रावल की पारी
मंधाना और रावल ने भारतीय टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई। एक छोर से मंधाना ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की तो दूसरे छोर से रावल ने टिककर अच्छा साथ निभाया।
24 वर्षीय रावल ने मौके मिलने पर कुछ आकर्षक शॉट लगाए और 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
जमकर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रही रावल 129 गेंदों पर 154 रन बनाकर आउट हुई।
मंधाना
वनडे में 10 शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला बनीं मंधाना
मंधाना ने अपने वनडे करियर का 10वां शतक लगाया। वह 80 गेंदों में 135 रन की पारी खेलकर आउट हुई।
मंधाना के अलावा वनडे क्रिकेट के इतिहास में 10 या उससे ज्यादा शतक सिर्फ मेग लैनिंग (15), सूजी बेट्स (13) और टैमी ब्यूमोंट (10) ने लगाए हैं।
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर मिताली राज हैं। इस पूर्व खिलाड़ी ने 7 शतक लगाए थे।
रिकॉर्ड्स
रावल ने मंधाना के साथ मिलकर बनाए ये रिकॉर्ड्स
रावल ने मंधाना के साथ मिलकर लगातार दूसरे वनडे मैच में 150 से अधिक रन की साझेदारी की है।
यह जोड़ी अब लगातार 2 वनडे में 150+ रन की साझेदारी करने वाली भारत की पहली और विश्व की चौथी जोड़ी बनी है।
रावल-मंधाना की जोड़ी ने 160 गेंदों पर 233 रन की साझेदारी की। यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इतिहास में भारत की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
जानकारी
तीसरी बार दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने लगाए शतक
महिला वनडे में दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा शतक बनाने का यह तीसरा मौका है। इससे पहले 1999 में रेशमा गांधी और मिताली ने और 2017 में दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने शतक लगाए थे। तीनों ही मौके आयरलैंड के खिलाफ आए हैं।
आंकड़े
जोरदार फॉर्म में चल रही है रावल
रावल ने आयरलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के अपनी शुरुआती 2 पारियों में 89 और 67 रन के स्कोर किए थे।
उन्होंने अपने युवा वनडे करियर में अब तक 6 पारियों में 400 से अधिक रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक के अलावा 3 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
उन्होंने दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
जानकारी
तीसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलनी वाली भारतीय महिला बनी प्रतिका
प्रतिका तीसरे सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बनी हैं। उनसे आगे सिर्फ दीप्ति (188 रन बनाम आयरलैंड, पोटचेफस्ट्रूम, 2017) और हरमनप्रीत कौर (171* बनाम ऑस्ट्रेलिया, डर्बी, 2017) हैं।